डीग (भरतपुर). डीग के खोह थाना क्षेत्र के टॉप 10 अपराधी व स्थाई वारंटी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुग लाल मीणा, वृताधिकारी वृत डीग मदनलाल जैफ के आदेश अनुसार चलाया जा रहा है. जिसके तहत मंगलवार को 3000 रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया.
जानकारी के अनुसार एसएचओ प्रेम भास्कर को सूचना मिली कि अजजी गैंग का सक्रिय सदस्य, उसका बेटा, भाई, वकील उर्फ बक्कल कावान के वास के जंगलों में अपने साथियों का इंतजार कर रहा है. जिस पर एसएचओ प्रेम भास्कर मौके पर पहुंच गए. जहां घेराबंदी कर उक्त बदमाश को पकड़ लिया गया. इस दौरान एसएचओ प्रेम भास्कर, कांस्टेबल राजीव, नीरज मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि जब बदमाश से नाम पता पूछा तो अपना नाम वकील और वक्कल पुत्र इल्ला उर्फ इलियास जाति मेव उम्र 24 साल निवासी कावन का वास होना बताया.
पढ़ें- राशन वितरण में नगर निगम की कार्यशैली से जयपुर शहर पर लगा कलंक का टीका: अशोक लाहोटी
आपको बता दें कि यह वांछित अपराधी पुलिस की गिरफ्त से विगत दिनों से फरार चल रहा था. इस पर मुकदमा नंबर 12/18 147 ,148, 149 ,323 341, 325 ,354 आईपीसी व 7/8 पोक्सो एक्ट में विगत 2 वर्षों से केस चल रहे हैं. फिलहाल, इससे अजजी व उसकी गैंग के सदस्यों के बारे में पूछताछ जारी है. बता दें कि गैंग की मुखिया अजजी पर जिला भरतपुर, अलवर से ₹11000 का इनाम घोषित है .