ETV Bharat / state

भरतपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा टॉप 10 इनामी बदमाश - 3000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

डीग की खोह थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत उन्होंने 3000 रुपये के इनामी बदमाश को मुखबिर की सूचना पर कावन के वास के जंगलों से गिरफ्तार किया.

bharatpur news, rajasthan news, hindi news
3000 रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : May 12, 2020, 8:50 PM IST

डीग (भरतपुर). डीग के खोह थाना क्षेत्र के टॉप 10 अपराधी व स्थाई वारंटी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुग लाल मीणा, वृताधिकारी वृत डीग मदनलाल जैफ के आदेश अनुसार चलाया जा रहा है. जिसके तहत मंगलवार को 3000 रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया.

जानकारी के अनुसार एसएचओ प्रेम भास्कर को सूचना मिली कि अजजी गैंग का सक्रिय सदस्य, उसका बेटा, भाई, वकील उर्फ बक्कल कावान के वास के जंगलों में अपने साथियों का इंतजार कर रहा है. जिस पर एसएचओ प्रेम भास्कर मौके पर पहुंच गए. जहां घेराबंदी कर उक्त बदमाश को पकड़ लिया गया. इस दौरान एसएचओ प्रेम भास्कर, कांस्टेबल राजीव, नीरज मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि जब बदमाश से नाम पता पूछा तो अपना नाम वकील और वक्कल पुत्र इल्ला उर्फ इलियास जाति मेव उम्र 24 साल निवासी कावन का वास होना बताया.

पढ़ें- राशन वितरण में नगर निगम की कार्यशैली से जयपुर शहर पर लगा कलंक का टीका: अशोक लाहोटी

आपको बता दें कि यह वांछित अपराधी पुलिस की गिरफ्त से विगत दिनों से फरार चल रहा था. इस पर मुकदमा नंबर 12/18 147 ,148, 149 ,323 341, 325 ,354 आईपीसी व 7/8 पोक्सो एक्ट में विगत 2 वर्षों से केस चल रहे हैं. फिलहाल, इससे अजजी व उसकी गैंग के सदस्यों के बारे में पूछताछ जारी है. बता दें कि गैंग की मुखिया अजजी पर जिला भरतपुर, अलवर से ₹11000 का इनाम घोषित है .

डीग (भरतपुर). डीग के खोह थाना क्षेत्र के टॉप 10 अपराधी व स्थाई वारंटी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुग लाल मीणा, वृताधिकारी वृत डीग मदनलाल जैफ के आदेश अनुसार चलाया जा रहा है. जिसके तहत मंगलवार को 3000 रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया.

जानकारी के अनुसार एसएचओ प्रेम भास्कर को सूचना मिली कि अजजी गैंग का सक्रिय सदस्य, उसका बेटा, भाई, वकील उर्फ बक्कल कावान के वास के जंगलों में अपने साथियों का इंतजार कर रहा है. जिस पर एसएचओ प्रेम भास्कर मौके पर पहुंच गए. जहां घेराबंदी कर उक्त बदमाश को पकड़ लिया गया. इस दौरान एसएचओ प्रेम भास्कर, कांस्टेबल राजीव, नीरज मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि जब बदमाश से नाम पता पूछा तो अपना नाम वकील और वक्कल पुत्र इल्ला उर्फ इलियास जाति मेव उम्र 24 साल निवासी कावन का वास होना बताया.

पढ़ें- राशन वितरण में नगर निगम की कार्यशैली से जयपुर शहर पर लगा कलंक का टीका: अशोक लाहोटी

आपको बता दें कि यह वांछित अपराधी पुलिस की गिरफ्त से विगत दिनों से फरार चल रहा था. इस पर मुकदमा नंबर 12/18 147 ,148, 149 ,323 341, 325 ,354 आईपीसी व 7/8 पोक्सो एक्ट में विगत 2 वर्षों से केस चल रहे हैं. फिलहाल, इससे अजजी व उसकी गैंग के सदस्यों के बारे में पूछताछ जारी है. बता दें कि गैंग की मुखिया अजजी पर जिला भरतपुर, अलवर से ₹11000 का इनाम घोषित है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.