कामां (भरतपुर). कामां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी को दबिश देकर लेहसर कैथवाड़ा रोड से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन ने बताया कि गत 24 फरवरी को कामां थाना क्षेत्र के गांव टायरा में जमीनी विवाद को लेकर रहीस पुत्र समय सिंह के घर करीब ढाई दर्जन लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला किया था.
उन्होंने बताया कि पीड़ित ने कामां थाने पर 25 फरवरी को 31 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया था, जहा कामां पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई कर एक आरोपी शरीफ खान को गांव लुहेसर से दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उल्लेखनीय है कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह विश्नोई द्वारा मुकदमों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए कामा थाना पुलिस को अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- सदन में जारी रहेगा अनुदान मांगों पर बहस का दौर, नगर आयोजना और प्रादेशिक विकास की अनुदान मांगें होंगी पारित
इस निर्देश के तहत कामां थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर रखा है. पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिल रही है. साथ ही अन्य आरोपियों की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.