ETV Bharat / state

नगरपालिका का चला पीला पंजा, पूर्व मंत्री ने कार्रवाई को लेकर जताया विरोध - कामां नगर पालिका

भरतपुर के कामां मे बुधवार को कामां नगर पालिका ने इलाके के कई स्थानों पर पीला पंजा चलाया. इस दौरान टीम ने अवैध रूप से निर्मित दुकानों को हटाने की कार्रवाई की. साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए कोसी चौराहे से करीब 31 दुकानों को ध्वस्त किया गया.

भरतपुर हिंदी न्यूज ,Corona cases in Rajasthan
कामां नगरपालिका ने कस्बे में अवैध दुकानों पर की कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:46 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां नगर पालिका की ओर से बुधवार को कामां कस्बा के कोसी चौराहे, नगर पालिका के पास और गोपीनाथ मोहल्ला में पीला पंजा चलाया गया. इस कार्रवाई के दौरान भारी तादाद में पुलिस बल और एसडीएम पहाड़ी, डीएसपी प्रदीप यादव सहित तहसीलदार मौजूद रहे.

तहसीलदार चतरूमल मीणा ने बताया कि कामां कस्बा के कोसी चौराहे पर अवैध रूप से निर्मित दुकानों को हटाने के लिए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने अवगत कराया था. जिसके बाद उपखंड अधिकारी के निर्देशन में मौके पर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था. जहां मौके पर नगरपालिका कामां का अतिक्रमण हटाओ दस्ता जेसीबी के साथ मौजूद था.

कामां नगरपालिका ने कस्बे में अवैध दुकानों पर की कार्रवाई

वहीं पुलिस जाब्ते के साथ लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए कोसी चौराहे से करीब 31 दुकानों को ध्वस्त किया गया. जिसके बाद नगर पालिका कार्यालय स्थित पूर्व पार्षद दिलीप अरोड़ा की दुकानों के आगे बनी चबूतरा को जेसीबी से ध्वस्त किया गया. जिसके बाद कामां कस्बा के गोपीनाथ मोहल्ला स्थित समाजसेवी विजय मिश्रा के मुख्य द्वार को भी जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया.

कार्रवाई के दौरान पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल ने गलत तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार करते हुए धक्का-मुक्की की है और गलत तरीके से दुकानों को ध्वस्त किया गया है. नगरपालिका कामा के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि कस्बा के कोसी चौराहे स्थित अवैध रूप से निर्मित हो रही दुकानों को नियम और कानून के अनुसार ही कार्रवाई की गई है. जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह बे बुनियादी हैं कोई द्वेष भावना से कार्रवाई नहीं की गई है.

पढ़ें- 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के वैक्सीनशन में होगी देरी, सीरम इंस्टीट्यूट 15 मई तक नहीं दे पाएगा वैक्सीन: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

कहां-कहां क्या-क्या हुई कार्रवाई

कामां कस्बा के कोसी चौराहे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामन पूर्व मंत्री मदन मोहन के पुत्र मनोज सिंघल की निर्माणाधीन 12 दुकानों को ध्वस्त किया गया. उसी प्रकार सुनील यादव की 9 दुकानों को ध्वस्त किया गया. राजेश कुमार की दो दुकान सहित आठ दुकान किरोड़ी सैनी सहित अन्य की धराशाई की गई. इसी प्रकार कस्बा के नगर पालिका स्थित पूर्व पार्षद दिलीप अरोड़ा के दुकान और घर के आगे बने चबूतरे को हटाया गया जिसके उपरांत गोपीनाथ मोहल्ला स्थित समाजसेवी विजय मिश्रा के गेट को ध्वस्त किया गया.

पूर्व मंत्री ने लगाए बदसलूकी करने के आरोप

कोसी चौराहे पर बनी पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल के बेटे की 12 दुकानों मैं तोड़फोड़ की गई. कार्रवाई को गलत बताते हुए पूर्व मंत्री ने विरोध जताया तो पालिका दस्ते और पुलिस जाब्ते ने उनके साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की कर अभद्र व्यवहार किया जाने का आरोप भी लगाया गया है.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां नगर पालिका की ओर से बुधवार को कामां कस्बा के कोसी चौराहे, नगर पालिका के पास और गोपीनाथ मोहल्ला में पीला पंजा चलाया गया. इस कार्रवाई के दौरान भारी तादाद में पुलिस बल और एसडीएम पहाड़ी, डीएसपी प्रदीप यादव सहित तहसीलदार मौजूद रहे.

तहसीलदार चतरूमल मीणा ने बताया कि कामां कस्बा के कोसी चौराहे पर अवैध रूप से निर्मित दुकानों को हटाने के लिए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने अवगत कराया था. जिसके बाद उपखंड अधिकारी के निर्देशन में मौके पर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था. जहां मौके पर नगरपालिका कामां का अतिक्रमण हटाओ दस्ता जेसीबी के साथ मौजूद था.

कामां नगरपालिका ने कस्बे में अवैध दुकानों पर की कार्रवाई

वहीं पुलिस जाब्ते के साथ लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए कोसी चौराहे से करीब 31 दुकानों को ध्वस्त किया गया. जिसके बाद नगर पालिका कार्यालय स्थित पूर्व पार्षद दिलीप अरोड़ा की दुकानों के आगे बनी चबूतरा को जेसीबी से ध्वस्त किया गया. जिसके बाद कामां कस्बा के गोपीनाथ मोहल्ला स्थित समाजसेवी विजय मिश्रा के मुख्य द्वार को भी जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया.

कार्रवाई के दौरान पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल ने गलत तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार करते हुए धक्का-मुक्की की है और गलत तरीके से दुकानों को ध्वस्त किया गया है. नगरपालिका कामा के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि कस्बा के कोसी चौराहे स्थित अवैध रूप से निर्मित हो रही दुकानों को नियम और कानून के अनुसार ही कार्रवाई की गई है. जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह बे बुनियादी हैं कोई द्वेष भावना से कार्रवाई नहीं की गई है.

पढ़ें- 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के वैक्सीनशन में होगी देरी, सीरम इंस्टीट्यूट 15 मई तक नहीं दे पाएगा वैक्सीन: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

कहां-कहां क्या-क्या हुई कार्रवाई

कामां कस्बा के कोसी चौराहे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामन पूर्व मंत्री मदन मोहन के पुत्र मनोज सिंघल की निर्माणाधीन 12 दुकानों को ध्वस्त किया गया. उसी प्रकार सुनील यादव की 9 दुकानों को ध्वस्त किया गया. राजेश कुमार की दो दुकान सहित आठ दुकान किरोड़ी सैनी सहित अन्य की धराशाई की गई. इसी प्रकार कस्बा के नगर पालिका स्थित पूर्व पार्षद दिलीप अरोड़ा के दुकान और घर के आगे बने चबूतरे को हटाया गया जिसके उपरांत गोपीनाथ मोहल्ला स्थित समाजसेवी विजय मिश्रा के गेट को ध्वस्त किया गया.

पूर्व मंत्री ने लगाए बदसलूकी करने के आरोप

कोसी चौराहे पर बनी पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल के बेटे की 12 दुकानों मैं तोड़फोड़ की गई. कार्रवाई को गलत बताते हुए पूर्व मंत्री ने विरोध जताया तो पालिका दस्ते और पुलिस जाब्ते ने उनके साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की कर अभद्र व्यवहार किया जाने का आरोप भी लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.