कामां (भरतपुर). कामां विधायक जाहिदा खान द्वारा रविवार को अपने निवास पर आमजन की जन समस्याओं को सुनने के लिए जनता दरबार लगाया गया. जिसमें कामां विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों की तादात में लोगों ने पहुंचकर अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिस पर विधायक जाहिदा खान द्वारा संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से समस्या समाधान के निर्देश दिए गए.
कामां विधायक जाहिदा खान ने बताया कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से ही कामां विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान करने के लिए अपने निवास पर जनता दरबार लगाया जाता है. जिसमें आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका संबंधित अधिकारियों से निस्तारण कराया जाता है.
उन्होंने बताया कि कामां क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, नरेगा जैसी समस्याओं को लेकर लोगों से फीडबैक लिया गया है. जिनके समाधान के संबंध में उच्च अधिकारियों से मिलकर समाधान कराया जा रहा है. साथ ही कामां क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल की समस्या चल रही थी. जिसके समाधान के लिए कामां कस्बा में पाइपलाइन स्वीकृत कराई गई है. साथ ही आठ बोर स्वीकृत कराकर लगवाई गई हैं. जिससे कामां कस्बा की पेयजल समस्या काफी हद तक दूर हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : जैसलमेर: जिले में अपने दो दिवसीय दौरे पर होंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
जाहिदा खान ने बताया कि भाजपा कार्यकाल के दौरान लोगों को सात दिवस में एक दिन पानी मिलता था, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आने के बाद लोगों को 24 घंटे में पानी मिलने लग गया है. शीघ्र ही लोगों को प्रतिदिन पानी मिलने लग जाएगा.
वहीं विद्युत समस्या के चलते कामां कस्बे के लिए विद्युत ट्रांसफार्मर स्वीकृत कराए गए हैं. जिन्हें लगाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा. कुछ स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगा दिए गए हैं. शेष स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य कराया जाएगा. जिससे विद्युत समस्या से लोगों को निजात मिल सके. विधायक की जनसुनवाई के दौरान कामां विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे.