ETV Bharat / state

ज्योतिष शास्त्र: जातक अपनी राशि और स्वामी के अनुसार करें ये उपाय, जीवन में मिलेगी सफलता

Jyotish Shastra: हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली पाना चाहता है. इसके लिए भरसक कोशिश भी करता है. लेकिन बता दें कि कुछ उपायों की मदद से भी खुशहाली के रास्ते खोल सकते हैं. यदि जातक अपनी राशि, स्वामी और वार के अनुरूप शास्त्रसम्मत उपाय करें तो उनके जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं और जीवन में शुभ संयोग निर्मित हो जाते हैं.

Jyotish Shastra
ज्योतिष शास्त्र
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 6:59 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 7:24 AM IST

अपनी राशि और स्वामी के अनुसार करें ये उपाय

भरतपुर. प्रत्येक व्यक्ति की जन्म के गण नक्षत्रों के आधार पर राशि होती है और प्रत्येक राशि के स्वामी व शुभ वार होते हैं. यदि जातक अपनी राशि, स्वामी और वार के अनुरूप शास्त्रसम्मत उपाय करें तो उनके जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं और जीवन में शुभ संयोग निर्मित हो जाते हैं.

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: रात को सोते समय और सुबह उठते ही करें ये दो काम...खुल जाएगी सोई हुई किस्मत

  • मेष : इस राशि में उत्पन्न जातकों का शुभ दिन मंगलवार है. यदि इस राशि का जातक मंगलवार के दिन लाल मिर्च का दान करता है, तो उसके जीवन में आए हुए सभी व्यवधान दूर हो जाते हैं.
  • वृष : इस राशि में उत्पन्न जातक का स्वामी शुक्र और शुभ दिन शुक्रवार है. इस राशि में उत्पन्न जातक यदि शुक्रवार को चावल उबालकर उसमें मीठा मिलाकर गाय को खिलाता है, तो निश्चित ही इसका शुभ लाभ जातक को प्राप्त होता है. उसके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और शुभ संयोग बनते हैं. बाधाओं से मुक्ति मिलती है.
  • मिथुन : इस राशि में उत्पन्न जातकों का स्वामी बुध और शुभ दिन बुधवार है. इस राशि का जातक यदि बुधवार के दिन हरि वस्तु (वस्त्र, खाद्य पदार्थ आदि) का दान करता है तो इसका लाभ जातक को मिलता है.
  • कर्क : इस राशि का स्वामी चंद्रमा और शुभ दिन सोमवार है. इस राशि के जातक यदि सोमवार के दिन शाम के वक्त नंदी यानी वृषभ को सफेद खाद्य पदार्थ खिलाते हैं तो सभी संकट दूर हो जाते हैं.
  • सिंह : इस राशि का स्वामी सूर्य और शुभ दिन रविवार है. इस राशि के जातक यदि लाल रंग की मिठाई जैसे जलेबी, इमरती आदि रविवार के दिन मंदिर में भगवान पर चढ़ाते हैं तो निश्चित ही लाभ प्राप्त होगा.
  • कन्या : इस राशि का स्वामी बुध और शुभ दिन बुधवार है. इस राशि का जातक यदि बुधवार के दिन किसी गरीब को हरि वस्तु दान करता है तो निर्धनता दूर होगी. साथ ही जीवन धन धान्य से भर जाएगा.
  • तुला : इस राशि का स्वामी शुक्र और शुभ दिन शुक्रवार है. इस राशि में जन्मे जातक यदि शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर मिश्री का भोग भगवान श्री कृष्ण को लगाते हैं, तो उनके जीवन की सभी कठिनाइयां दूर हो जाएंगी.
  • वृश्चिक : इस राशि के स्वामी मंगल और शुभ दिन मंगलवार है. इस राशि के जातक यदि मंगलवार को वानरों को लाल फल खिलाएं, तो जीवन में हर क्षेत्र में विजय और सफलता प्राप्त होगी.
  • धनु : इस राशि का स्वामी गुरु और शुभ दिन गुरुवार है. यदि जातक गुरुवार के दिन किसी गरीब को हल्दी का दान करते हैं तो सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक कष्ट व तनाव से छुटकारा मिल जाता हैय
  • मकर : इस राशि के जातक का स्वामी शनि देव और शुभ वार शनिवार है. इस राशि के जातक यदि शनिवार को किसी दिव्यांग गरीब को काले रंग की मिठाई दान करें तो सभी नकारात्मक विचारों का नाश होगा और सकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे.
  • कुम्भ : इस राशि का स्वामी भी शनिदेव और शुभ दिन शनिवार है. यदि इस राशि का जातक शनिवार के दिन शनि मंदिर में तेल का दीपक जलाते हैं तो जीवन में से अंधकार का नाश होगा और जीवन उजाले से भर जाएगा.
  • मीन : इस राशि का स्वामी गुरु और शुभ दिन गुरुवार है. शुभ रंग पीला है. जातक को गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र शरीर के ऊपरी भाग में धारण करने चाहिए. साथ ही गरीबों को पीले रंग की वस्तु दान भी कर सकते हैं. इससे सभी कुचक्र नष्ट होकर सुयोग बनते हैं.

पढ़ें- घर में लगाएं ये 5 पौधे, चमक जाएगी किस्मत...जीवन पर नहीं पड़ेगा नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव

अपनी राशि और स्वामी के अनुसार करें ये उपाय

भरतपुर. प्रत्येक व्यक्ति की जन्म के गण नक्षत्रों के आधार पर राशि होती है और प्रत्येक राशि के स्वामी व शुभ वार होते हैं. यदि जातक अपनी राशि, स्वामी और वार के अनुरूप शास्त्रसम्मत उपाय करें तो उनके जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं और जीवन में शुभ संयोग निर्मित हो जाते हैं.

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: रात को सोते समय और सुबह उठते ही करें ये दो काम...खुल जाएगी सोई हुई किस्मत

  • मेष : इस राशि में उत्पन्न जातकों का शुभ दिन मंगलवार है. यदि इस राशि का जातक मंगलवार के दिन लाल मिर्च का दान करता है, तो उसके जीवन में आए हुए सभी व्यवधान दूर हो जाते हैं.
  • वृष : इस राशि में उत्पन्न जातक का स्वामी शुक्र और शुभ दिन शुक्रवार है. इस राशि में उत्पन्न जातक यदि शुक्रवार को चावल उबालकर उसमें मीठा मिलाकर गाय को खिलाता है, तो निश्चित ही इसका शुभ लाभ जातक को प्राप्त होता है. उसके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और शुभ संयोग बनते हैं. बाधाओं से मुक्ति मिलती है.
  • मिथुन : इस राशि में उत्पन्न जातकों का स्वामी बुध और शुभ दिन बुधवार है. इस राशि का जातक यदि बुधवार के दिन हरि वस्तु (वस्त्र, खाद्य पदार्थ आदि) का दान करता है तो इसका लाभ जातक को मिलता है.
  • कर्क : इस राशि का स्वामी चंद्रमा और शुभ दिन सोमवार है. इस राशि के जातक यदि सोमवार के दिन शाम के वक्त नंदी यानी वृषभ को सफेद खाद्य पदार्थ खिलाते हैं तो सभी संकट दूर हो जाते हैं.
  • सिंह : इस राशि का स्वामी सूर्य और शुभ दिन रविवार है. इस राशि के जातक यदि लाल रंग की मिठाई जैसे जलेबी, इमरती आदि रविवार के दिन मंदिर में भगवान पर चढ़ाते हैं तो निश्चित ही लाभ प्राप्त होगा.
  • कन्या : इस राशि का स्वामी बुध और शुभ दिन बुधवार है. इस राशि का जातक यदि बुधवार के दिन किसी गरीब को हरि वस्तु दान करता है तो निर्धनता दूर होगी. साथ ही जीवन धन धान्य से भर जाएगा.
  • तुला : इस राशि का स्वामी शुक्र और शुभ दिन शुक्रवार है. इस राशि में जन्मे जातक यदि शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर मिश्री का भोग भगवान श्री कृष्ण को लगाते हैं, तो उनके जीवन की सभी कठिनाइयां दूर हो जाएंगी.
  • वृश्चिक : इस राशि के स्वामी मंगल और शुभ दिन मंगलवार है. इस राशि के जातक यदि मंगलवार को वानरों को लाल फल खिलाएं, तो जीवन में हर क्षेत्र में विजय और सफलता प्राप्त होगी.
  • धनु : इस राशि का स्वामी गुरु और शुभ दिन गुरुवार है. यदि जातक गुरुवार के दिन किसी गरीब को हल्दी का दान करते हैं तो सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक कष्ट व तनाव से छुटकारा मिल जाता हैय
  • मकर : इस राशि के जातक का स्वामी शनि देव और शुभ वार शनिवार है. इस राशि के जातक यदि शनिवार को किसी दिव्यांग गरीब को काले रंग की मिठाई दान करें तो सभी नकारात्मक विचारों का नाश होगा और सकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे.
  • कुम्भ : इस राशि का स्वामी भी शनिदेव और शुभ दिन शनिवार है. यदि इस राशि का जातक शनिवार के दिन शनि मंदिर में तेल का दीपक जलाते हैं तो जीवन में से अंधकार का नाश होगा और जीवन उजाले से भर जाएगा.
  • मीन : इस राशि का स्वामी गुरु और शुभ दिन गुरुवार है. शुभ रंग पीला है. जातक को गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र शरीर के ऊपरी भाग में धारण करने चाहिए. साथ ही गरीबों को पीले रंग की वस्तु दान भी कर सकते हैं. इससे सभी कुचक्र नष्ट होकर सुयोग बनते हैं.

पढ़ें- घर में लगाएं ये 5 पौधे, चमक जाएगी किस्मत...जीवन पर नहीं पड़ेगा नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव

Last Updated : Dec 13, 2022, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.