ETV Bharat / state

जेपी नड्डा 29 जून को आएंगे भरतपुर, राजेंद्र राठौड़ बोले- 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकती... - अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 जून को भरतपुर के दौरे पर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 जून को भरतपुर के दौरे पर रहेंगे. तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ रविवार शाम को भरतपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा के खिलाफ एकत्रित हो रही विपक्षी पार्टियों और सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा.

JP Nadda Bharatpur Visit
जेपी नड्डा
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 10:15 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 10:27 PM IST

राजेंद्र राठौड़ ने साधा सीएम गहलोत पर निशाना...

भरतपुर. मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 29 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर दौरे पर आएंगे. यहां पर भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी रविवार को भरतपुर पहुंचे.

इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि यह 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग भले ही एकजुट हो जाएं, लेकिन भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजरंगबली को न ललकारें तो अच्छा होगा. बजरंगबली ने रावण की लंका में आग लगाई थी.

बेमेल गठजोड़ नहीं चलेगाः नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के भरतपुर दौरे से पूर्वी राजस्थान में विधानसभा चुनाव का भी शंखनाद हो जाएगा. विपक्षी दलों के एकजुट होने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कहीं का ईंट, कहीं का रोड़ा इकट्ठा किया जा रहा है. यह बेमेल गठजोड़ नहीं चलने वाला. कांग्रेस को कल तक ललकारने वाले दल आज उसके साथ गलबहियां करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भले ही ये टुकड़े टुकड़े गैंग एकजुट हो जाएं, लेकिन भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकतीं. पिछली बार तो 21 (विधायक) छोड़े थे, इस बार 21 भी नहीं आने देंगे.

पढ़ें : BJP Mission Rajasthan:आक्रामक हुआ केंद्रीय नेतृत्व, 28 को राजनाथ, 29 को नड्डा और 30 को अमित शाह मेवाड़ को मथेंगे

राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि बजरंगबली ने रावण की लंका में आग लगाई थी और अच्छा होगा कि मुख्यमंत्री बजरंगबली को न ललकारें. राज्य की कांग्रेस सरकार ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है और यही वजह रही कि राज्य में सांप्रदायिकता की आग भड़कती रही. जनता ने सबकुछ देखा है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हिंदुत्व की विकृत परिभाषा तो कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी ने दी थी. आज मजबूर होकर चोला के ऊपर से जनेऊ टांगने वाले लोग हिंदुत्व की बात कर रहे हैं. अब वोट बैंक की जमीन खिसक गई है तो हिंदुत्व की बात करने लगे हैं.

  • भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के 29 जून को नदबई, भरतपुर आगमन की तैयारियों को लेकर आज बैठक की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री श्री भजनलाल शर्मा (1/2) pic.twitter.com/ZGg0YZyHbd

    — C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नड्डा के दौरे की तैयारियों पर चर्चा कीः भरतपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भरतपुर दौरे की तैयारियों पर चर्चा की. जेपी नड्डा के भरतपुर दौरे के संबंध में पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौपी गई. साथ ही कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने के संबंध में विचार विमर्श किया गया.

पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल से आमजन को अवगत कराने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 29 जून को भरतपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरतपुर में भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे. इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल, सांसद रंजीता कोली, पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

राजेंद्र राठौड़ ने साधा सीएम गहलोत पर निशाना...

भरतपुर. मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 29 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर दौरे पर आएंगे. यहां पर भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी रविवार को भरतपुर पहुंचे.

इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि यह 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग भले ही एकजुट हो जाएं, लेकिन भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजरंगबली को न ललकारें तो अच्छा होगा. बजरंगबली ने रावण की लंका में आग लगाई थी.

बेमेल गठजोड़ नहीं चलेगाः नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के भरतपुर दौरे से पूर्वी राजस्थान में विधानसभा चुनाव का भी शंखनाद हो जाएगा. विपक्षी दलों के एकजुट होने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कहीं का ईंट, कहीं का रोड़ा इकट्ठा किया जा रहा है. यह बेमेल गठजोड़ नहीं चलने वाला. कांग्रेस को कल तक ललकारने वाले दल आज उसके साथ गलबहियां करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भले ही ये टुकड़े टुकड़े गैंग एकजुट हो जाएं, लेकिन भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकतीं. पिछली बार तो 21 (विधायक) छोड़े थे, इस बार 21 भी नहीं आने देंगे.

पढ़ें : BJP Mission Rajasthan:आक्रामक हुआ केंद्रीय नेतृत्व, 28 को राजनाथ, 29 को नड्डा और 30 को अमित शाह मेवाड़ को मथेंगे

राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि बजरंगबली ने रावण की लंका में आग लगाई थी और अच्छा होगा कि मुख्यमंत्री बजरंगबली को न ललकारें. राज्य की कांग्रेस सरकार ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है और यही वजह रही कि राज्य में सांप्रदायिकता की आग भड़कती रही. जनता ने सबकुछ देखा है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हिंदुत्व की विकृत परिभाषा तो कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी ने दी थी. आज मजबूर होकर चोला के ऊपर से जनेऊ टांगने वाले लोग हिंदुत्व की बात कर रहे हैं. अब वोट बैंक की जमीन खिसक गई है तो हिंदुत्व की बात करने लगे हैं.

  • भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के 29 जून को नदबई, भरतपुर आगमन की तैयारियों को लेकर आज बैठक की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री श्री भजनलाल शर्मा (1/2) pic.twitter.com/ZGg0YZyHbd

    — C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नड्डा के दौरे की तैयारियों पर चर्चा कीः भरतपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भरतपुर दौरे की तैयारियों पर चर्चा की. जेपी नड्डा के भरतपुर दौरे के संबंध में पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौपी गई. साथ ही कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने के संबंध में विचार विमर्श किया गया.

पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल से आमजन को अवगत कराने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 29 जून को भरतपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरतपुर में भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे. इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल, सांसद रंजीता कोली, पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 25, 2023, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.