भरतपुर. सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने 7 विधानसभाओं के लिए हरी झंडी दिखाकर जन आक्रोश यात्रा के रथ रवाना किए. इस दौरान तिवाड़ी ने कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचारी, तबादलों को गृह उद्योग बनाने वाली और कलह की सरकार तक कह डाला. यहां तक कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के नाकारापन, निकम्मापन, नालायकी और गद्दारी एसेट्स हैं. ऐसी सरकार भला क्या और कैसे काम (Ghanshyam Tiwari on Rahul Gandhi Assets comment) करेगी. इसके अलावा अजमेर, भीलवाड़ा में भी भाजपा नेताओं ने जन अक्रोश रथों को रवाना किया.
तिवाड़ी ने जन आक्रोश यात्रा को रवाना करने से पहले कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की 4 साल की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार, आंतरिक कलह, तबादलों को गृह उद्योग बनाने वाली और कानूनी व्यवस्था में अराजकता पैदा करने वाली सरकार है. प्रदेश की जनता को ऐसी सरकार से बचाना है. उन्होंने कहा कि जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से प्रदेश की सरकार के कृत्य और मोदी सरकार के अच्छे कार्यों के बारे में जानता को बताएंगे.
तिवारी ने कहा कि हाल ही में गहलोत और सचिन पायलट के हाथ मिलाने की बातें सामने आईं. लेकिन उससे पहले गहलोत ने सचिन पायलट को नाकारा, निकम्मा, नालायक और गद्दार तक कह दिया. अब वो कहते हैं कि हमारे एसेट्स हैं, तो ये चार चीजें जिनके एसेट्स हों, वे क्या और कैसे काम करेंगे. गहलोत अपने शपथ ग्रहण के दिन से कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री का पद छोड़ना नहीं है और पायलट कह रहे हैं कि मुझे मुख्यमंत्री का पद लेना है. इसी आंतरिक कलह में सबसे पहले मुख्यमंत्री ने विधायकों को राजी करने का काम किया और उन्हें ठेकेदार बना दिया.
पढ़ें: खाचरियावास का दावा: बीजेपी की जन आक्रोश रैली में खाली रही कुर्सियां, पार्टी नहीं जुटा पाई भीड़
मजबूत कानून की मांग करेंगे: टीवी धारावाहिक अहिल्याबाई होलकर में महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण को लेकर तिवाड़ी ने कहा कि लंबे समय से इतिहास और महापुरुषों के साथ ऐसा होता आ रहा है. इसके लिए हम सूचना एवं प्रसारण मंत्री से मिलेंगे और उनसे एक मजबूत कानून लाने की मांग करेंगे. ताकि प्रदेश और देश के महापुरुषों के इतिहास के साथ खिलवाड़ न हो सके. तिवाड़ी ने बताया कि जनाक्रोश रथ भरतपुर की 7 विधानसभाओं में 3 से 13 दिसंबर तक घूमेंगे. प्रत्येक विधानसभा में 130 चौपाल और 100 नुक्कड़ सभा आयोजित होंगी. एक सुझाव पेटिका भी साथ रखेंगे, जिसमें लोग सुझाव दे सकेंगे. सभी शिकायतों का एक डेटा तैयार करेंगे.
अजमेर में रहाटकर ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना: बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान सहप्रभारी विजया रहाटकर ने शुक्रवार को अजमेर बीजेपी कार्यालय से जनाक्रोश यात्रा के भाजपा का झंडा दिखाकर रथ को रवाना किया. रहाटकर ने बातचीत में गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गहलोत सरकार नहीं गुंडाराज सरकार है. सरकार के कुशासन, महिला अत्याचार, अन्याय, भ्रष्टाचार के खिलाफ हर विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा के साथ बीजेपी कार्यकर्ता हर गांव ढाणी में जाएंगे और लोगों के साथ बात करेंगे. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई भ्रष्टाचार और कुशासन, महिलाओं के साथ अन्याय और अत्याचार के खिलाफ हो रही है. राहटकर ने कहा कि हमें विश्वास है कि प्रदेश में परिवर्तन आएगा.
पढ़ें: राजस्थान में गरजे नड्डा, कहा- वादा पूरा करना तो छोड़िए...कांग्रेस ने केवल योजनाओं के नाम बदले
कांग्रेस को महंगाई पर तो बोलना भी नहीं चाहिए: रहाटकर ने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब चीजों के भावों और आज के भाव की तुलना की जाए, तो महंगाई पर कुछ भी कहने का कांग्रेसी साहस नहीं करेंगे. इस मुद्दे पर बात करने के बजाय कांग्रेस बात करे कि राजस्थान की जनता को कांग्रेस ने क्या दिया है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में 7 हजार से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है. 27 हजार से अधिक रेप केस प्रदेश में दर्ज हुए हैं. इस विषय पर कांग्रेस बात करे.
पढ़ें: धौलपुर में निकाली गई भाजपा की जन आक्रोश यात्रा...लेकिन वसुंधरा समर्थक रहे नदारद
भीलवाड़ा में देवनानी ने रथों को किया रवाना: पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, भाजपा जिला प्रभारी रतन लाल गाडरी व भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने जन आक्रोश यात्रा के लिए तैयार रथों की पूजा अर्चना कर रवाना किया. इस दौरान देवनानी ने कहा कि गहलोत सरकार हिंदू विरोधी सरकार है. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में तबादला उद्योग में पैसे चल रहे हैं. मुख्यमंत्री मूकदर्शक बने हुए हैं. प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं.
वहीं गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए गहलोत सरकार को हिंदू विरोधी सरकार बताया. प्रदेश की सरकार पूरी तरह तुष्टीकरण अपना रही है. जहां एक ओर प्रदेश में पीएफआई को रैली की अनुमति मिलती है, लेकिन रामनवमी का जुलूस नहीं निकालने दिया जाता है. इसलिए ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. सरकार के 91 विधायक विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दे चुके हैं. विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफे स्वीकार करने चाहिए. प्रदेश की सरकार सिर्फ केंद्र की मोदी सरकार पर ही हमला बोलती है, जबकि राजस्थान में सबसे ज्यादा बिजली व पेट्रोल के भाव हैं.