भरतपुर. शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दिनदहाड़े तीन अज्ञात बदमाश फायरिंग कर बैंक से 23 हजार रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए. घटना के तुरंत बाद जिले में नाकाबंदी कर दी गई है और बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं. बैंक लूट के समय बैंक पर न तो कोई सुरक्षा गार्ड तैनात था और न ही बैंक में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता सही पाई गई. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों का हुलिया भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब ढाई-तीन बजे उद्योग नगर थाना क्षेत्र के पीएनबी बैंक के बाहर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश आकर रुके. दो बदमाशों ने अपने चेहरे मफलर से ढक रखे थे और तीसरे ने हेलमेट पहन रखा था. एक बदमाश बैंक के बाहर रुक गया, जबकि दो बदमाश बैंक में अंदर घुस गए. दोनों बदमाश करीब 6-7 मिनट तक पर्ची भरने के बहाने से बैंक में ही बैठे रहे. इस दौरान दोनों बदमाशों ने अपने चेहरे नहीं दिखाए. एक ने मफलर से अपना चेहरा ढक कर रखा, तो दूसरे ने हेलमेट पहन कर रखा.
इसे भी पढ़ें-29 लाख रुपए से भरा ATM काटकर ले गए थे बदमाश, 4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जुटी बदमाशों की तलाश में : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसके बाद एक बदमाश कैशियर काउंटर के पास पहुंचा और हवाई फायर किया. बैंक की छत में फायर लगा है, उसके बाद कैश काउंटर पर रखे करीब 23 हजार रुपए की नकदी को लेकर बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. एसपी ने बताया कि घटना के तुरंत बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी करा दी गई है. बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीमें भी गठित कर रवाना कर दी गई हैं. एसपी कच्छावा ने बताया कि घटना के समय बैंक पर कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था. घटना की जानकारी के लिए जब बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो उनकी गुणवत्ता भी सही नहीं पाई गई. सीसीटीवी में बदमाशों का हुलिया स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है.