भरतपुर. निजी हॉस्पिटल में एक मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. मरीज के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर्स पर आरोप लगाया है कि उनके मरीज की मौत हो चुकी है. इसके वाबजूद भी अस्पताल के डॉक्टर्स उसका इलाज करने में लगे हुए है. ताकि वो उनसे पैसा ऐंठ सकें.
मरीज के परिजनों ने बताया कि 20 साल के मरीज नाहर सिंह को मंगलवार शाम अचानक बुखार आ गया. मरीज के परिजन उसे गांव नगला धरसोनी से लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन अस्पताल में कोई डॉक्टर्स नहीं था. ऐसे में वहां पर मौजूद कंपाउंडर ने नाहर सिंह को भर्ती कर लिया और उसका इलाज शुरू कर दिया. लेकिन जब देर रात में मरीज के परिजनों ने उससे मिलना चाहा तो अस्पताल के कम्पाउंडर्स ने किसी भी परिजन को नहीं मिलने दिया. काफी झगड़े के बाद परिवार का एक व्यक्ति जैसे-तैसे उससे मिला और उसने आकर बताया कि उसकी मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः भाजपा की महिला पार्षद ने कुछ ऐसा कहकर किया संबोधित कि बैठक में हंगामा मच गया, जानें पूरा मामला
उसने ये बात सुबह गांव के सभी लोगों को बताई, जिसके बाद गांव के लोगों ने अस्पताल पर जमकर हंगामा कर दिया. उसके बाद अस्पताल की तरफ से पुलिस को बुलवा लिया गया. वहीं नाहर सिंह के परिजनों ने भी सेवर थाने में शव का इलाज कर पैसे ठगने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है. वहीं अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि नाहर सिंह अभी जिंदा है. उसके अभी 5 प्रतिशत बचने की उम्मीद है. डॉक्टर ने बताया कि नाहर सिंह ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण ब्रेन हैमरेज हो गया है. फिलहाल उसे वेंटिलेटर पर ले रखा है.