ETV Bharat / state

खबर का असर: भरतपुर में DEO ने स्कूलों के हालात को लेकर PEEO को जारी किया नोटिस

author img

By

Published : Jul 25, 2020, 7:33 PM IST

भरतपुर के कामां क्षेत्र में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा हुआ है. यहां के विद्यालयों के हालात से जुड़ी खबर दिखाए जाने के बाद भरतपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने कनवाड़ा के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं, पीईईओ ने कनवाड़ा के सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक ली और उन्हें साफ-सफाई सहित समय पर आने के लिए कहा है.

Kaman Bharatpur News, खबर का असर, पीईईओ को नोटिस
भरतपुर के कामां क्षेत्र में विद्यालयों के हालात को लेकर दिखा गई खबर का हुआ असर

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र में ईटीवी भारत की खबर का व्यापक देखने को मिला है. दरअसल, ईटीवी भारत ने कामां क्षेत्र के 2 विद्यालयों के हालात का जायजा लिया था, जिसकी ग्राउंड रिपोर्ट को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद भरतपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने कामां उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनवाड़ा के संबंध में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Kaman Bharatpur News, खबर का असर, पीईईओ को नोटिस
भरतपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने कनवाड़ा के पीईईओ को जारी किया नोटिस

गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने कामां क्षेत्र के विद्यालयों के बद से बदतर होते हालात को लेकर 22 जुलाई को खबर दिखाई थी. इसमें जायजा लेकर बताया गया था कि निर्धारित समय में भी शिक्षा के मंदिर का ताला नहीं खुला. साथ ही दिखाया था कि विद्यालय में गंदगी काफी ज्यादा है. इसके बाद मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया और उन्होंने नोटिस जारी कर जवाब मांगा. इसके बाद विद्यालय की साफ-सफाई कराई गई है.

पढ़ें: भरतपुर: कामां में सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल...कक्षाओं में गंदगी का अंबार

2 विद्यालयों से जुड़ा है मामला

मामला कामां क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनवाड़ा के 2 विद्यालयों से जुड़ा है. यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनवाड़ा के विद्यालय में मेन गेट पर ताला लगा हुआ था, जहां संस्था प्रधान विद्यालय के मेन गेट पर ताला खोलने का इंतजार करते नजर आए. वहीं, कनवाड़ा ग्राम के नगला हरनारायण गांव के विद्यालय में चारों ओर गंदगी का आलम देखा गया. विद्यालय के पुस्तकालय का ताला खुला हुआ था. कमरे और बरामदे सहित पूरे प्रांगण में गंदगी थी.

ईटीवी भारत ने ये खबर 22 जुलाई को प्रमुखता से दिखाई थी. इसके बाद भरतपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने पीईईओ कनवाड़ा को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा. वहीं, पीईईओ ने कनवाड़ा के सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक ली और उन्हें साफ-सफाई सहित समय पर आने के लिए कहा है.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र में ईटीवी भारत की खबर का व्यापक देखने को मिला है. दरअसल, ईटीवी भारत ने कामां क्षेत्र के 2 विद्यालयों के हालात का जायजा लिया था, जिसकी ग्राउंड रिपोर्ट को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद भरतपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने कामां उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनवाड़ा के संबंध में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Kaman Bharatpur News, खबर का असर, पीईईओ को नोटिस
भरतपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने कनवाड़ा के पीईईओ को जारी किया नोटिस

गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने कामां क्षेत्र के विद्यालयों के बद से बदतर होते हालात को लेकर 22 जुलाई को खबर दिखाई थी. इसमें जायजा लेकर बताया गया था कि निर्धारित समय में भी शिक्षा के मंदिर का ताला नहीं खुला. साथ ही दिखाया था कि विद्यालय में गंदगी काफी ज्यादा है. इसके बाद मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया और उन्होंने नोटिस जारी कर जवाब मांगा. इसके बाद विद्यालय की साफ-सफाई कराई गई है.

पढ़ें: भरतपुर: कामां में सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल...कक्षाओं में गंदगी का अंबार

2 विद्यालयों से जुड़ा है मामला

मामला कामां क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनवाड़ा के 2 विद्यालयों से जुड़ा है. यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनवाड़ा के विद्यालय में मेन गेट पर ताला लगा हुआ था, जहां संस्था प्रधान विद्यालय के मेन गेट पर ताला खोलने का इंतजार करते नजर आए. वहीं, कनवाड़ा ग्राम के नगला हरनारायण गांव के विद्यालय में चारों ओर गंदगी का आलम देखा गया. विद्यालय के पुस्तकालय का ताला खुला हुआ था. कमरे और बरामदे सहित पूरे प्रांगण में गंदगी थी.

ईटीवी भारत ने ये खबर 22 जुलाई को प्रमुखता से दिखाई थी. इसके बाद भरतपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने पीईईओ कनवाड़ा को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा. वहीं, पीईईओ ने कनवाड़ा के सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक ली और उन्हें साफ-सफाई सहित समय पर आने के लिए कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.