ETV Bharat / state

भरतपुर: रुदावल क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक और फ्यूज वायर बरामद - Illegal explosives recovered in Rudaval area

भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को भारी मात्रा में विस्फोटक और फ्यूज वायर बरामद किया है. पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से भागने में सफल रहे. वहीं, सीओ राठौड़ का कहना है कि आरोपी ये सामान कहां से लाए थे, इसका पता लगाया जा रहा है.

Illegal explosives recovered in Rudaval area, Detonator recovered at crusher plant
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 2:00 AM IST

भरतपुर. जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक और फ्यूज वायर बरामद किया है. क्रेशर प्लांट पर की गई कार्रवाई में 75 किलो अमोनियम नाइट्रेट सहित डेटोनेटर पकड़ा गया है. बयाना सीओ के नेतृत्व में की गई कार्रवाई से क्षेत्र के खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बयाना सीओ खींव सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी की ओर से क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश मिले. इसी दौरान रुदावल क्षेत्र के गुर्जर बलाई गांव में जगदंबा क्रेशर पर अवैध विस्फोटक होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही रुदावल थाना पुलिस के साथ सीओ खींव सिंह राठौड़ ने मौके पर दबिश दी.

पढ़ें- चालक की हत्या का मामला: SDM ने कान पकड़कर कहा- 'मैं तुम्हें नहीं बचा सका, मुझे माफ कर देना'

पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए. सीओ खींव सिंह राठौड़ ने बताया कि जगदंबा क्रेशर से 75 किलो अमोनियम नाइट्रेट सहित डेटोनेटर के फ्यूज वायर के 30 बंडल जब्त किए गए हैं. सीओ राठौड़ ने बताया कि पूरे मामले की सख्ती से जांच की जा रही है और यह अवैध विस्फोटक और फ्यूज वायर कहां से लाया गए हैं, इसका पता लगाया जा रहा है.

गौरतलब है कि रुदावल थाना क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय हैं. ऐसे में वह अवैध खनन के लिए अवैध विस्फोटक भी इस्तेमाल करते हैं, जो गलत तरीके से क्षेत्र में सप्लाई होता है. मंगलवार को पुलिस की ओर से गुर्जर बलाई में की गई कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र के खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

भरतपुर. जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक और फ्यूज वायर बरामद किया है. क्रेशर प्लांट पर की गई कार्रवाई में 75 किलो अमोनियम नाइट्रेट सहित डेटोनेटर पकड़ा गया है. बयाना सीओ के नेतृत्व में की गई कार्रवाई से क्षेत्र के खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बयाना सीओ खींव सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी की ओर से क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश मिले. इसी दौरान रुदावल क्षेत्र के गुर्जर बलाई गांव में जगदंबा क्रेशर पर अवैध विस्फोटक होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही रुदावल थाना पुलिस के साथ सीओ खींव सिंह राठौड़ ने मौके पर दबिश दी.

पढ़ें- चालक की हत्या का मामला: SDM ने कान पकड़कर कहा- 'मैं तुम्हें नहीं बचा सका, मुझे माफ कर देना'

पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए. सीओ खींव सिंह राठौड़ ने बताया कि जगदंबा क्रेशर से 75 किलो अमोनियम नाइट्रेट सहित डेटोनेटर के फ्यूज वायर के 30 बंडल जब्त किए गए हैं. सीओ राठौड़ ने बताया कि पूरे मामले की सख्ती से जांच की जा रही है और यह अवैध विस्फोटक और फ्यूज वायर कहां से लाया गए हैं, इसका पता लगाया जा रहा है.

गौरतलब है कि रुदावल थाना क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय हैं. ऐसे में वह अवैध खनन के लिए अवैध विस्फोटक भी इस्तेमाल करते हैं, जो गलत तरीके से क्षेत्र में सप्लाई होता है. मंगलवार को पुलिस की ओर से गुर्जर बलाई में की गई कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र के खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.