कुम्हेर (भरतपुर). जिले के कुम्हेर कस्बे में युवक के साथ लिव-इन में रह रही एक युवती ने गुरुवार को हाई वोल्टेज ड्रामा (high voltage drama) किया. युवती प्रेमी की भाभी के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंच गई. पुलिस ने युवती को समझाने की कोशिश की तो वह नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़ (Girl on water tank in bharatpur) गई. इसकी सूचना मिलने पर उच्च अधिकारी और एसडीएम मौके पर पहुंचे और युवती से समझाइश कर नीचे उतारा.
जानकारी के अनुसार 19 साल की युवती प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर भड़क गई थी. युवती कुम्हेर में अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में रहती है. गुरुवार को युवती का झगड़ा युवक की भाभी से हो गया था, जिसके बाद युवती प्रेमी की भाभी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए कुम्हेर थाने पहुंची. कुम्हेर थाना में पुलिसकर्मियों ने प्रार्थी की शिकायत लेने से मना कर दिया. इसके बाद नाराज होकर युवती पानी की टंकी (Girl on water tank in bharatpur) पर चढ़ गई.
पढ़ें- मंदिर के बाहर फोटो खिंचवाते समय ऐसे आई मौत, देखिए Video...
जैसे ही अधिकारियों को युवती की टंकी पर चढ़ने की सूचना लगी तभी सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे. युवती से समझाइश कर उसे नीचे उतारा. युवती मध्य प्रदेश की रहने वाली है और वह घर से भाग कर आ गई थी. जिसके बाद वह भरतपुर के नारी निकेतन में रहने लगी. कुछ दिनों के बाद वह युवक के साथ उसके घर आ गई और लिव इन में साथ रहने लगी. दोनों पिछले 6 महीनों से लिव-इन में रह रहे थे.
पढ़ें- नकली किन्नर बनना पड़ा महंगा, हुई जमकर धुनाई...Video Viral
युवती को किया गिरफ्तार- वहीं, पुलिस ने पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा (Girl on water tank in bharatpur) करने वाली युवती को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, युवती ने भी जेठ के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.