भरतपुर. जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के एक स्कूल में एक नाबालिग लड़की का 3 युवकों ने अपहरण किया फिर उसके साथ दो दिन तक दुष्कर्म (Rape with Minor in Bharatpur) करते रहे. पीड़िता की दादी ने चिकसाना थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत नामजद मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता स्कूल से अपनी परीक्षा देकर घर लाैट रही थी, तभी आरोपियों ने उसका अपहरण किया. पीड़िता की दादी ने रिपोर्ट में बताया है कि 30 अप्रैल को उसकी 19 साल और 12 साल की दोनों नातिनें स्कूल में परीक्षा देने गई थीं. परीक्षा के बाद वो दोनों घर का सामान खरीदने के बाद दोपहर 1.30 बजे गांव लौट रहीं थी. इस बीच रास्ते में तीन बदमाशों ने बड़ी नातिन के साथ मारपीट करते हुए उसे भगा दिया और 12 साल की नाबालिग का अपहरण कर (accused kidnapped minor in bharatpur) उसे ले गए.
बड़ी नातिन ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपनी दादी को दी तो वो आरोपियों के घर गईं. उन्होने आरोपियों के परिजनों से उनके लड़कों की ओर से उनकी नातिन के अपहरण करने की शिकायत की. जिसके बाद आरोपियों के परिजनों ने उन्हे आश्वासन दिया कि वो दो दिन में उनकी नातिन की तलाश कर उसे घर पहुंचा देंगे. दो दिन बाद जब पीड़िता घर लौटी तो उसने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ दो दिन तक सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape in Bharatpur) किया. थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है. नाबालिग छात्रा के मेडिकल करवा कर साक्ष्य जुटाए गए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.