भरतपुर. शहर के बिजली घर चौराहे पर शनिवार को हुई डॉक्टर्स के साथ अभद्रता के बाद चिकित्सकों में काफी रोष है. रविवार को जिला आरबीएम अस्पताल में सभी डॉक्टर्स इकट्ठे हुए और घटना के जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग की. हालांकि डॉक्टर्स और जिला प्रशासन के बीच इस मामले को लेकर वार्ता की गई थी, लेकिन उस वार्ता को डॉक्टर्स ने सिरे से नकार दिया है.
दरअसल, शनिवार को दो डॉक्टर्स डॉ. सतेंद्र और भवानी शंकर जिला आरबीएम अस्पताल से अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने घर जा रहे थे. तभी पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा डॉक्टर्स को रोका गया और उनके वाहन जब्त कर लिए गए. वहीं डॉक्टर्स ने आरोप लगाया है कि उनको रोकने के बाद डॉक्टर्स ने अपना परिचय दिया, तब SDM संजय गोयल ने डॉक्टर्स से कहा कि 'तुम शक्ल से डॉक्टर्स नहीं लगते' जिसके बाद पीड़ित डॉक्टर सतेंद्र ने अपना आईडी कार्ड भी दिखाया इतने में एक पुलिसकर्मी ने डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया और डॉक्टर की स्कूटी को जब्त कर थाने भिजवा दिया.
पढ़ें- भरतपुर: पुलिस की सख्ती का शिकार हुए डॉक्टरों का हंगामा, समझाइश के बाद मामला शांत
डॉक्टर का आरोप है कि इस घटना के बाद भी SDM ने डॉक्टर के साथ अभद्रता की, हालांकि इस घटना के बाद CMHO की मौजूदगी में जिला प्रशासन और डॉक्टर्स की एक बैठक भी हुई थी, जिसमें आपस में राजीनामे की बात सामने आ रही थी, लेकिन रविवार सुबह जिला आरबीएम अस्पताल में हुई डॉक्टर्स की मीटिंग के बाद सभी अफवाहों को नकार दिया गया है. डॉक्टर्स ने कहा कि उनकी दो मांगें हैं. पहली आरोपी पुलिसकर्मी और SDM को सस्पेंड किया जाए और दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए.