डीग (भरतपुर). राजस्थान में डीग पुलिस ने सोमवार देर रात्रि में गश्त के दौरान कंट्रा गाड़ी को शक के आधार पर रुकवाया. उसको चेक किया तो उसमें गोवंश भरे हुए थे. इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर को गिरफ्तार किया है और कंट्रा गाड़ी को जब्त किया है. वहीं, गोवंश को जरखोड धाम गौशाला छुड़वा दिया गया है. पुलिस गोवंश को ले जाने बाले दो आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.
गश्त के दौरान पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद कंट्रा गाड़ी को रुकवाया और चेक किया तो उसमें गोवंश भरे मिले. पुलिस गहनता से आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. दरअसल, पुलिस गोवंश ले जाने वाली लोगों को लेकर अलर्ट मोड पर है और सख्ती से कार्रवाई में जुटी हुई है. कोतवाली थाना प्रभारी दौलत साहू ने बताया कि गौ तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के दौरान गश्त में एएसआई रविंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल नंदराम और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे और कंट्रा गाड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की.
पढ़ें : हरियाणा में नासिर जुनैद हत्याकांड, आरोपियों को पकड़ने के लिए भरतपुर पुलिस का बड़ा ऐलान
डीग पुलिस गौ तस्करों पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है. आए दिन पुलिस गौ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती हुई नजर आती है. इस कार्रवाई को देख गौ तस्करी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. यह कार्रवाई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की थी. एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पता चला कि एक ट्रक भरतपुर की तरफ से आ रहा है. हमने इस सूचना पर लक्ष्मण मंदिर पर नाकाबंदी कराई और ट्रक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसमें गोवंश भरे हुए मिले. हमने ट्रक को जब्त कर लिया है. गोवंश को गौशाला में छुड़वा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.