ETV Bharat / state

भरतपुरः दलित परिवार को पलायन के लिए मजबूर करने वाले चार युवक गिरफ्तार - दलित उत्पीड़न न्यूज

कामां क्षेत्र सोलपुर गांव में एक युवक की हरकतों से परेशान पलायन को मजबूर दलित परिवार ने शनिवार को कैथवाड़ा थाने में गुहार लगाई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Migration of Dalit Family, भरतपुर न्यूज
दलित परिवार को पलायन के लिए मजबूर करने वाले चार युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 9:53 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के गांव सोलपुर में एक युवक की हरकतों से परेशान दलित परिवार पलायन को मजबूर हो गया और कैथवाड़ा थाने में पहुंचकर सुरक्षा के लिए गुहार लगाई. जिसके बाद मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

दलित परिवार को पलायन के लिए मजबूर करने वाले चार युवक गिरफ्तार

डीएसपी मदन लाल ने बताया कि गांव सोलपुर की एक महिला अपने परिजनों के साथ कैथवाड़ा थाने आई थी. उसने गांव के किसी युवक द्वारा तंग एवं परेशान करने की बताई थी. इसके बाद गांव के कुछ और लोग आ गए थे, जिन्होंने उनको समझा दिया था. इस पर महिला ने लिखित में कोई शिकायत नहीं दी थी, लेकिन पुलिस ने एहतियात के तौर पर कार्रवाई करते हुए मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही डीएसपी ने कहा कि अगर महिला कोई शिकायत दर्ज कराती है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

क्या था मामला

कैथवाड़ा क्षेत्र के गांव सोलपुर में एक युवक की हरकतों से परेशान होकर एक दलित परिवार शनिवार को गाड़ियों में अपना घरेलू सामान और पशुधन को भरकर कैथवाड़ा थाना पहुंच गया था. दलित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई और कहा था कि वह गांव छोड़कर पलायन कर रहे हैं. पुलिस मामले की सुनवाई कर रही थी इसी दौरान गांव के कुछ जिम्मेदार लोग वहां पहुंच गए और परिवार के सभी सदस्यों को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देकर समझाईश की. जिसके बाद उन्हें वहां से घर लौटने का आग्रह किया. इस पर परिवार बिना कोई शिकायत दर्ज कराये वापस अपने घर सोलपुर लौट गया.

पढ़ें- झुंझुनू: नि:शुल्क दवा और जांच कार्मिकों ने किया प्रदर्शन, मांगा पूरा वेतन

जहां पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद देर रात्रि को दबिश देकर चार लोगों को एहतियात के तौर पर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गांव के जिम्मेदार आदमियों ने परिवार को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देकर कानूनी कार्रवाई नहीं करने का आग्रह भी किया. जिस पर पीड़ित परिवार द्वारा सुरक्षा का भरोसा मिलने पर कार्रवाई नहीं करने की बात की गई है.

मामला मीडिया में आने के बाद उच्च अधिकारी हैं गंभीर

यह मामला मीडिया में हाईलाइट होने पर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कैथवाड़ा थाना अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा को सख्त निर्देश देते हुए परिवार को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने और दबंग युवकों पर कार्रवाई करने के बारे में कहा. जिसके बाद पुलिस मामले को लेकर बेहद ही गंभीर नजर आ रही है.

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के गांव सोलपुर में एक युवक की हरकतों से परेशान दलित परिवार पलायन को मजबूर हो गया और कैथवाड़ा थाने में पहुंचकर सुरक्षा के लिए गुहार लगाई. जिसके बाद मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

दलित परिवार को पलायन के लिए मजबूर करने वाले चार युवक गिरफ्तार

डीएसपी मदन लाल ने बताया कि गांव सोलपुर की एक महिला अपने परिजनों के साथ कैथवाड़ा थाने आई थी. उसने गांव के किसी युवक द्वारा तंग एवं परेशान करने की बताई थी. इसके बाद गांव के कुछ और लोग आ गए थे, जिन्होंने उनको समझा दिया था. इस पर महिला ने लिखित में कोई शिकायत नहीं दी थी, लेकिन पुलिस ने एहतियात के तौर पर कार्रवाई करते हुए मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही डीएसपी ने कहा कि अगर महिला कोई शिकायत दर्ज कराती है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

क्या था मामला

कैथवाड़ा क्षेत्र के गांव सोलपुर में एक युवक की हरकतों से परेशान होकर एक दलित परिवार शनिवार को गाड़ियों में अपना घरेलू सामान और पशुधन को भरकर कैथवाड़ा थाना पहुंच गया था. दलित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई और कहा था कि वह गांव छोड़कर पलायन कर रहे हैं. पुलिस मामले की सुनवाई कर रही थी इसी दौरान गांव के कुछ जिम्मेदार लोग वहां पहुंच गए और परिवार के सभी सदस्यों को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देकर समझाईश की. जिसके बाद उन्हें वहां से घर लौटने का आग्रह किया. इस पर परिवार बिना कोई शिकायत दर्ज कराये वापस अपने घर सोलपुर लौट गया.

पढ़ें- झुंझुनू: नि:शुल्क दवा और जांच कार्मिकों ने किया प्रदर्शन, मांगा पूरा वेतन

जहां पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद देर रात्रि को दबिश देकर चार लोगों को एहतियात के तौर पर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गांव के जिम्मेदार आदमियों ने परिवार को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देकर कानूनी कार्रवाई नहीं करने का आग्रह भी किया. जिस पर पीड़ित परिवार द्वारा सुरक्षा का भरोसा मिलने पर कार्रवाई नहीं करने की बात की गई है.

मामला मीडिया में आने के बाद उच्च अधिकारी हैं गंभीर

यह मामला मीडिया में हाईलाइट होने पर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कैथवाड़ा थाना अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा को सख्त निर्देश देते हुए परिवार को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने और दबंग युवकों पर कार्रवाई करने के बारे में कहा. जिसके बाद पुलिस मामले को लेकर बेहद ही गंभीर नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.