कामां (भरतपुर). थाना क्षेत्र के गांव बिलौद में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष की एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना को लेकर कामां थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
कामां थाने पर तैनात एएसआई हरवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव बिलौद में एक पक्ष ने रोड पर मिट्टी डालकर अपनी खाट बिछा ली थी. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने मिट्टी डालने को लेकर मना किया, तो पहले पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
पढ़ेंः सेंट्रल टीम ने चिकित्सा मंत्री से की मुलाकात, कोरोना रोकथाम कार्यों की हुई सराहना
वहीं इस झगड़े में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया गया, जबकि और व्यक्तियों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया. जिसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कामां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घायलों का मेडिकल मुआयना कराया जा रहा है. पुलिस मेडिकल कराकर मामले की जांच में जुट गई है.
उल्लेखनीय है कि पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. जिसके चलते आमजन वैसे ही परेशान चल रहे है, लेकिन कामां क्षेत्र में आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर लोग विवाद कर रहे हैं. जिसके चलते पुलिस और प्रशासन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ेंः जोधपुर में 32 नए Corona पॉजिटिव, 1606 हुई कुल संख्या
कामां क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद कर्फ्यू लगा हुआ है. जिसमें वैसे ही पूरा प्रशासन मुस्तैदी के साथ लगा है, लेकिन आए दिन जब झगड़े की सूचना मिलती हैं, तो पुलिस को मौके पर पहुंचकर खासी मशक्कत करनी पड़ती हैं.