डीग (भरतपुर). पूर्व कैबिनेट मंत्री और कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने बुधवार को नेहरु पार्क में नगरपालिका की ओर से कस्बे में कराए गए 68 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. विधायक ने आधुनिक सुलभ शौचालय, नेहरू पार्क में l इंटरलॉकिंग ईंट-खड़ंजा सहित कस्बे के अन्य जगहों पर भी कराए गए विकास कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण किया.
कुम्हेर विधायक ने लोकार्पण के समय आमजन से रुबरु होते हुए उनकी जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आमजन मतभेदों को भुलाकर विकास के लिए आगे आएं.
कोविड-19 के प्रति किया जागरूक
विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और सरकार की गाइडलाइन की पालन करने का आवाहन किया.
पढ़ेंः जयपुर DCP ईस्ट के खिलाफ पूर्व विधायक के भाई ने कराई FIR दर्ज, जानें पूरा मामला
इन कार्यों का किया लोकार्पण
विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने आधुनिक सुलभ शौचालय, नेहरु पार्क में गेट और ईंट-खड़ंजा, 4 शमशान घाटों में टीनशेड का लोकार्पण किया. इस मौके पर एसडीएम हेमंत कुमार, नायब तहसीलदार सीमा बधेल, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी हिमांशु पाराशर, कृषि उपज मंडी सचिव प्रदीप कुमार, सीओं मदन लाल जैफ, थानाधिकारी हवा सिंह मंगावा, अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा उपस्थित रहें.