कामां (भरतपुर). प्रदेश में मिलावट खोरों के प्रति सीएम गहलोत गंभीर नजर आते हैं. इस गंभीरता को सीएम गहलोत ने अपने बजट में भी दर्शाया. वहीं भरतपुर में मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देकर पनीर बरामद किया है. कामां कस्बे के कोसी चौराहे के पास तीन डेयरियों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 900 किलो नकली पनीर बरामद करते हुए रिफाइंड तेल के 14 टीन भी पकड़े हैं. वहीं सैंपल लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भिजवाएं जाएंगे.
खाद्य निरीक्षक जगदीश गुप्ता ने बताया कि कामां क्षेत्र में लगातार मिल रही डेयरियों पर मिलावट की शिकायत के चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कप्तान सिंह के निर्देश पर टीम गठित कर कामां क्षेत्र में भेजी गई. जहां हेमराज मीणा सब इंस्पेक्टर जिला पुलिस विशेष टीम की सूचना पर कस्बे के कोसी चौराहे पर संचालित जगदीश डेयरी, यूनुस डेयरी, जमशेद डेयरी पर छापामार कार्रवाई कर 900 किलो पनीर और 14 पीपे रिफाइंड तेल के भी बरामद किए हैं. वहीं सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भिजवाई जा रही हैं.
पढ़ें: भरतपुरः आत्मदाह के लिए मंदिर की चोटी पर चढ़ा साधु, प्रशासन ने 4 घंटे समझा कर नीचे उतरा
खाद्य विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के चलते डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया है, जिसके चलते डेयरी संचालक अपनी-अपनी डेयरियों को बंद कर भूमिगत हो गए है. उल्लेखनीय है कि कामां मेवात क्षेत्र जो दिल्ली हरियाणा, उत्तर प्रदेश के नजदीक सटा हुआ है. क्षेत्र में नकली मिलावट पनीर का धंधा बड़े ही जोरों पर चल रहा है जिसे दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश और हरियाणा में व्यापक स्तर पर सप्लाई किया जाता है.
पढ़ें: अलवरः नीमराणा पुलिस ने हिस्ट्रिसिटर की कराई शिनाख्त परेड, पिछले साल किया था गिरफ्तार
जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ जमकर डेयरी संचालक खिलवाड़ कर रहे हैं. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शुक्रवार को डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सामान बरामद किया है. जबकि पहले खाद्य विभाग द्वारा केवल खानापूर्ति करके ही कार्रवाई की जाती थी. बता दें कि खाद्य विभाग की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठ रहे थे कि कभी भी इस तरह से कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है, जबकि पुलिस की ओर से कार्रवाई में भारी तादात में नकली पनीर और पनीर बनाने का सामान भी बरामद किया जाता रहा है.