कामां (भरतपुर). कामां विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी थाने के अंतर्गत आने वाले गांव गंगोरा में चुनावी रंजिश थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच पूर्व सरपंच पक्ष के लोगों ने वर्तमान पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें वर्तमान पक्ष के एक 12 वर्षीय बच्चे सहित 6 लोग गंभीर घायल हो गए. वर्तमान पक्ष से वसीम अकरम, जिलसाद, तौफीक,ओसाफ, रिझवान, न्याजु छर्रे लगने से घायल हो गए. जिनमें से वसीम अकरम और जिलसाद की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया. जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया.
जयपुर अस्पताल में दोनों घायलों का उपचार चल रहा है, जबकि अन्य घायल पहाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं. सूचना मिलते ही पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां गांव में तनाव की स्थिति को देखकर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता बुलाया गया. बता दें कि गांव में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
गांव में हालात तनावपूर्ण
वर्तमान सरपंच और पूर्व सरपंच में चुनावी रंजिश को लेकर लंबे समय से फायरिंग की घटना हो रही है. जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि गांव में शांति व्यवस्था कायम की जा सके.
यह भी पढ़ेंः झुंझुनू में रविवार को कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में मिले 22 मरीज
पूर्व में दर्ज मुकदमों में नहीं हुई गिरफ्तारी
चुनावों के बाद से ही दोनों पक्षों में लगातार फायरिंग की घटना हो रही है. साथ ही दोनों पक्षों की ओर से करीब चार-चार मुकदमें पहाड़ी थाने में दर्ज कराए गए हैं, लेकिन पुलिस की ओर से मुकदमों में गिरफ्तारी नहीं की गई. जिसके चलते आए दिन वर्तमान सरपंच और पूर्व सरपंच पक्ष के लोगों में फायरिंग की घटना होती रहती है.