भरतपुर. आरबीएम चिकित्सालय परिसर में मंगलवार शाम को अचानक ऑक्सीजन गैस प्लांट के पास खड़ी गाड़ियों एवं एंबुलेंस में आग गई. एंबुलेंस और वाहनों में आग की लपटें उठती देख अस्पताल में हड़कंप मच गया. सूचना पर दमकल, अस्पताल कर्मचारी व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक स्कूटी, एक बाइक, एक गाड़ी और एक निजी एंबुलेंस जलकर खाक हो गए.
आरबीएम अस्पताल पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया कि मंगलवार शाम को अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के पास खड़े वाहनों में आग लग गई. यहां खड़ी एक स्कूटी, एक बाइक, एक वाहन और एक निजी एंबुलेंस ने आग पकड़ ली. आग आईसीयू और ऑक्सीजन प्लांट की तरफ फैलने लगी, लेकिन तब तक मौके पर दमकल पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया.
जानकारी के अनुसार सबसे पहले अस्पताल परिसर में खड़ी ईको कार में स्पार्किंग की वजह से आग लगी. उसके बाद अन्य वाहनों ने भी आग पकड़ ली. आग की लपटें उठती देख अस्पताल में हड़कंप मच गया. आग लगाने से कार और एंबुलेंस पूरी तरह से जल गए, जबकि बाइक और स्कूटी को भी काफी नुकसान हुआ है.
घटना की सूचना पर पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल, एडीएम रतनलाल, एसडीएम देवेंद्र परमार, एनडीआरएफ की टीम के प्रभारी रामजीलाल मौके पर पहुंच गए. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी आरबीएम अस्पताल परिसर में खड़ी कबाड़ एंबुलेंसों में भी आग लग गई थी. आग लगाने से करीब 6 एंबुलेंस जलकर खाक हो गई थीं.