भरतपुर. बिजली समस्या से जूझ रहे जिले के बयाना क्षेत्र के किसानों ने सोमवार रात को जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) के अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर डेरा डाल दिया. क्षेत्र के किसानों का आरोप है कि निगम की ओर से दिन के बजाय रात को बिजली दी जा रही है और वो भी पूरी बिजली नहीं दी जा रही है. ऐसे में किसानों ने पहले तो दिन में बिजली निगम के कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और उसके बाद देर शाम को कार्यालय के बाहर डेरा जमा दिया. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी, तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.
जानकारी के अनुसार बयाना क्षेत्र के किसान सोमवार को 6 घंटे की बिजली के बजाय 12 से 14 घंटे बिजली देने और रात के बजाय दिन में बिजली देने की मांग को लेकर बिजली निगम के कार्यालय पहुंचे. इसको लेकर किसानों ने कार्यालय के बाहर देर तक विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन निगम के किसी अधिकारी द्वारा संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिए जाने पर शाम को किसानों ने बिजली निगम के कार्यालय के बाहर डेरा जमा दिया.
शाम को किसान बिस्तर लेकर बिजली निगम के कार्यालय के बाहर पहुंच गए और कार्यालय के कमरे में ही सभी किसानों के लिए खाना तैयार किया गया. किसानों का कहना है कि मंगलवार को यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गईं, तो बड़ी संख्या में किसान बयाना पहुंचेंगे और चक्का जाम कर पूरे बयाना कस्बा में विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकालेंगे.
पढ़ें- कांग्रेस सरकार और संगठन में चहेतों को मिलती है जगह, इस परंपरा को तोड़ना होगा : OBC समाज
भाजपा नेता रितु बनावत ने कहा कि बिजली विभाग की ओर से किसानों को रात के वक्त थ्री फेस बिजली दी जा रही है. ऐसे में मजबूरन किसानों को कड़ाके की सर्दी में रात भर खेतों में सिंचाई करनी पड़ती है. रितु बनावत ने कहा कि यदि सरकार ने किसानों की मांग को नहीं माना तो यह विरोध प्रदर्शन और तेज होगा.