भरतपुर. जिले में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. जिसके बाद से किसान बहुत आहत है. लेकिन ओलावर्ष्टि के बाद राज्य सरकार हरकत में आई और तुरंत प्रशासन को 15 दिनों के अंदर गिरदावरी कर मुआबजा देने के आदेश दिए. इसके अलावा मंत्रियों ने भी गांव गांव जाकर दौरा किया और किसानों की फसल देखी. वहीं सभी गांव में गिरदावरी भी की जा रही है. लेकिन किसान गिरदावरी रिपोर्ट पर सवाल खड़े कर रहे है. इसको लेकर किसानों ने शहर के लक्ष्मण मंदिर के सामने प्रदर्शन किया. किसानों ने प्रशाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
किसानों ने बताया कि पटवारी ओलावर्ष्टि से हुई फसल खराब के बाद पटवारी पूरा फसल खराबा नहीं दिखा रहे है. किसान की पूरी फसल भी तबाह हो गई है, लेकिन पटवारी उसे 25 से 30 प्रतिशत तक ही दिखा रहे है. प्रशाशन सिर्फ कह रहा है कि हम किसानों के साथ है. लेकिन पटवारियों को निर्देश दिया गया है कि वह कम से कम फसल खराबा दिखाए. ओलावर्ष्टि ने पूरी फसल तबाह कर दी है लेकिन पटवारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे है.
इसको लेकर किसानों ने शहर के लक्ष्मण मंदिर पर प्रदर्शन किया. किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं किसानों ने बताया कि पटवारी ओलावर्ष्टि से हुई फसल खराब के बाद पटवारी पूरा फसल खराबा नही दिखा रहे है.