भरतपुर. एकता कपूर की 'XXX: Uncensored 2' वेब सीरीज के खिलाफ हरिद्वार के साधु संत समाज के बाद अब भरतपुर के पूर्व सैनिक भी विरोध में उतर आए हैं. वेब सीरीज के एक सीन में भारतीय सैनिकों का अपमान मानते हुए पूर्व सैनिकों ने इसकी आलोचना की है. साथ ही तहसीलदार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम ज्ञापन सौंपकर एकता कपूर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं.
पढ़ें- जयपुर: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूर्व सैनिक संघ के बयाना अध्यक्ष बलराम कंवर ने बताया कि वेब सीरीज में एकता कपूर ने भारतीय सैनिक के साथ ही देश का भी अपमान किया है. सैनिकों के सम्मान को चोट पहुंचाई है. इसके लिए एकता कपूर को कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए. इसी को लेकर पूर्व सैनिकों ने बयाना के तहसीलदार गिर्राज प्रसाद बंसल को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा.
इस सीन पर है आपत्ति
असल में इस वेब सीरीज के एक सीन में एक फौजी की पत्नी को उसके पुरुष मित्र के साथ दिखाया गया है. इसमें भारतीय सेना की वर्दी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है. गौरतलब है कि 'एक्सएक्सएक्स: अनसेंसर्ड 2' वेब सीरीज के निर्माता और उनकी मां के खिलाफ हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक ने भी मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही भावना एक वीडियो रिलीज कर उन्हें अपना पद्मश्री लौटाने के लिए भी कहा था.