भरतपुर. गौतस्करी और गौतस्करों के आये दिन पुलिस पर हमले की घटनाएं घटित हो रही है. जहां पुलिस भी गौतस्करों को मुहतोड़ जबाब देती है और आज ऐसा ही एक और मामला उस समय घटित हुआ जब गौतस्करों के ट्रक में भरकर गौतस्करी करने की सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कराई. जिस पर गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और अपने तेज गति से चल रहे ट्रक से पुलिस कर्मियों को टक्कर मारने की कोशिश की लेकिन पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौतस्करों के ट्रक को जबरदस्ती रोक लिया और उसमें तस्करी कर ले जा रहे 21 गौवंश को मुक्त कराया.
जिनमें 5 गौवंश की मौत हो गयी और ट्रक को जब्त कर लिया. बाद में सभी मुक्त कराई गयी गौवंश को जड़खोड़ गौशाला में भेजा गया. दरअसल देर रात को कुम्हेर थाना इलाके में रात्रि गश्त कर रही क्यूआरटी टीम ने गौतस्करों के ट्रक को काफी रोकने की कोशिश की लेकिन गौतस्करों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गौतस्करों पर करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग की. बाद में डीग थाना पुलिस को सूचित कर दिया की कुछ गौतस्कर ट्रक में भरकर गौवंश को कर ले जा रहे है जिस पर पुलिस ने डीग थाने से कुछ ही दूरी पर नाकाबंदी की और ट्रक को आते देख उसे रोकने का प्रयास किया.
गौतस्करों ने ट्रक पुलिस कर्मियों पर चढाने की कोशिश की जिसमें पुलिसकर्मी मुश्किल से बचे और बाद में गौतस्करों का पीछा किया लेकिन गौतस्कर ट्रक को छोड़कर अंधेरे का फ़ायदा उठाते हुए फरार होने में सफल हो गए. हालांकि पुलिस ने उनको खूब तलाश करने की कोशिश की मगर मिल नहीं सके. पुलिस के अनुसार गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गए थे जिनका पीछा बाद में पुलिस ने किया तो वह ट्रक को छोड़कर फरार हो गए और पुलिस ने गौवंश को मुक्त कराते हुए ट्रक को जब्त कर अज्ञात गौतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.