कामां (भरतपुर). जिले में कामां कस्बे के नला बाजार में सोमवार को बिजली के तार टूट कर जमीन पर गिर गए. गनीमत रही कि, लॉकडाउन की वजह से बाजार में लोगों की भीड़ नहीं थी, वरना एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने सप्लाई बंद कराकर तारों को सही किया. जिसके चलते पूरे कस्बे में कई घंटों तक बिजली की सप्लाई बंद रही.
कामां कस्बे के प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि, अचानक से तारों से चिंगारियां निकलने लगी जिसके बाद दो तार टूट कर जमीन पर गिर गए. कस्बे का नला बाजार प्रसिद्ध बाजार है, यहां रोज हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन रहता है. अगर ऐसे में लॉकडाउन नहीं होता तो तार टूटने से एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था.
पढ़ेंः मोदी के नाम चिट्ठी...'लॉकडाउन के चलते देश भर में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचने का एक मौका जरूर दें'
कस्बे के व्यापारियों ने विधुत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ये तार सालों से डले हुए हैं और पूरे तरीके से क्षतिग्रस्त और पुराने हो चुके हैं. जिन्हें बदलवाने के लिए विद्युत विभाग में अनेकों बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान ही नहीं दे रहे हैं.