भरतपुर. जिले के जघीना गांव में सोमवार को क्षतिग्रस्त पोल को बदलने के लिए काम कर रहे कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बिजली कर्मचारी क्षतिग्रस्त पोल को बदलने के लिए आए थे, लेकिन लापरवाही पूर्वक बिजली के तारों को खींच लिया, जिससे एक के बाद एक बिजली के तीन पोल धराशाई हो गए. एक पोल की चपेट में बुजुर्ग आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक बिजली कर्मचारी को बंधक बना लिया. पुलिस ने कर्मचारी को छुड़वाया.
उद्योग नगर थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि सोमवार दोपहर को जघीना गांव में बिजली के क्षतिग्रस्त पोल को दुरुस्त करने और क्षतिग्रस्त बिजली के तारों को बदलने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान एक के बाद एक तीन बिजली के पोल गिर पड़े. घर के बाहर बैठे 80 वर्षीय बुजुर्ग गिरिराज सिंह जाटव के सिर पर एक बिजली का पोल आकर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
पढ़ें: Dungarpur Lineman Death : बिजली के पोल पर चढ़ा ठेकाकर्मी लाइनमैन, करंट की चपेट में आने से मौत
मृतक के भाई राजवीर सिंह ने बताया कि जब कर्मचारी क्षतिग्रस्त पोल को बदलने का काम कर रहे थे, तो ग्रामीणों ने कहा था कि बिजली के तार काटकर क्षतिग्रस्त पोल को बदलिए. लेकिन कर्मचारी नहीं माने और बिजली के तार काटे बिना ही बिजली का पोल गिरा दिया. इससे दो और पोल गिर गए. जिसकी चपेट में आने से गिरिराज की मौत हो गई.
पढ़ें: बाड़मेरः पोल पर चढ़ा विद्युतकर्मी आया करंट की चपेट में, दो युवकों ने बचाई जान
घटना की सूचना पाकर बिजली विभाग का एक कर्मचारी बाइक से मौके पर पहुंचा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पड़कर एक कमरे में बैठा दिया. भीड़ ने कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी कर दी. बाद में सूचना पाकर मौके पर उद्योग नगर थाना प्रभारी और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे, जिन्होंने कर्मचारी को छुड़वाकर शव को मोर्चरी पहुंचवाया. साथ ही क्षतिग्रस्त सभी पोल को दुरुस्त करवाया गया.