ETV Bharat / state

भरतपुर : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी...फिर 17 तस्कर दबोचे...1,003 पव्वे जब्त

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:52 PM IST

भरतपुर में बीते दो दिन की कार्रवाई के दौरान 29 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 2,317 पव्वे अवैध शराब जब्त की गई है. अभियान के दौरान जिले भर में शराब तस्करों के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए गए.

smugglers arrested in bharatpur, Bharatpur News
भरतपुर में तस्कर गिरफ्तार

भरतपुर. शराब दुखांतिका के बाद जिले में मंगलवार को भी आबकारी एवं पुलिस विभाग का शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहा. जिले भर में बीते 2 दिन की कार्रवाई के दौरान 29 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 2,317 पव्वे अवैध शराब जब्त की गई है. पुलिस एवं आबकारी विभाग की ओर से आगे भी शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले भर में अलग-अलग स्थान पर दबिश दी गई. इसके तहत अवैध शराब सहित 17 तस्करों को दबोचा गया, साथ ही 1,003 पव्वा अवैध शराब, 15 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई.

एक दिन में 23 मामले दर्ज...

इससे पहले सोमवार को आबकारी विभाग और पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की. अभियान के दौरान जिले भर में शराब तस्करों के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए गए और मौके से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उनके कब्जे से 1,314 पव्वे अवैध शराब जब्त की गई. साथ ही 289 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की गई. इसके अलावा 7000 लीटर वाश नष्ट कर 20 भट्टियां तोड़ीं गई.

पढ़ें- ग्रामीणों ने मोलोनी हाइवे जाम करने का फैसला टाला, विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने की मध्यस्थता

गौरतलब है कि जिले के रूपवास क्षेत्र के चक सामरी गांव समेत कई गांवों में जहरीली शराब के सेवन से 8 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रदेश भर में अवैध शराब और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इसके तहत जिले में भी लगातार कार्रवाई को अंजाम दी जा रही हैं.

भरतपुर. शराब दुखांतिका के बाद जिले में मंगलवार को भी आबकारी एवं पुलिस विभाग का शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहा. जिले भर में बीते 2 दिन की कार्रवाई के दौरान 29 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 2,317 पव्वे अवैध शराब जब्त की गई है. पुलिस एवं आबकारी विभाग की ओर से आगे भी शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले भर में अलग-अलग स्थान पर दबिश दी गई. इसके तहत अवैध शराब सहित 17 तस्करों को दबोचा गया, साथ ही 1,003 पव्वा अवैध शराब, 15 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई.

एक दिन में 23 मामले दर्ज...

इससे पहले सोमवार को आबकारी विभाग और पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की. अभियान के दौरान जिले भर में शराब तस्करों के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए गए और मौके से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उनके कब्जे से 1,314 पव्वे अवैध शराब जब्त की गई. साथ ही 289 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की गई. इसके अलावा 7000 लीटर वाश नष्ट कर 20 भट्टियां तोड़ीं गई.

पढ़ें- ग्रामीणों ने मोलोनी हाइवे जाम करने का फैसला टाला, विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने की मध्यस्थता

गौरतलब है कि जिले के रूपवास क्षेत्र के चक सामरी गांव समेत कई गांवों में जहरीली शराब के सेवन से 8 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रदेश भर में अवैध शराब और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इसके तहत जिले में भी लगातार कार्रवाई को अंजाम दी जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.