भरतपुर. जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में स्टेट मेगा हाईवे 45 भुसावर-छौंकरवाडा मार्ग पर गांव छौंकरवाडा कलां स्थित शराब ठेका के समीप सोमवार देर रात शराब के नशे में बाइक सवारों ने एक राहगीर को टक्कर मार दी. जिससे राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार आरोपी मौके से भाग निकले. इसके बाद घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस ने मृतक का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी अनुसार गांव छौंकरवाडा कलां स्थित शराब ठेका के पास बाइक सवार दो लोग रात करीब 9 बजे शराब पीकर अपनी ससुराल छौंकरवाड़ा आए थे. इस दौरान गांव छौंकरवाडा कलां निवासी बबली शौच करके अपने घर की लौट रहा था और बाइक सवारों ने उसे टक्कर मार दी.
जिससे वह घायल होकर गिर गया. वहीं हादसे के बाद बाइक सवार मौके से भाग निकले. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही घायल की मौत हो गई. जिसे पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया, उधर फरार बाइक सवारों के नदबई थाना क्षेत्र का होना बताया जा रहा है.
पढ़ें: हनुमानगढ़ : कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन ने लोगों से घरों में रहकर छठ मनाने का किया आग्रह
बता दें गांव के शराब का ठेका रात 8 बजे के बाद भी देर तक खुला रहता है, लेकिन पुलिस व प्रशासन के लोग ठेका को अनदेखा कर रहे हैं. यहां करीब दो साल में दो लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं, पास में ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व मंदिर आदि मौजूद हैं, लेकिन उसके बाद भी ठेका का संचालन हो रहा है.