भरतपुर. शहर की बुध की हाट में दो गुटों के बीच हुए पथराव के बाद अब पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र का ड्रोन सर्वे कराना शुरू कर (Drone survey started in Bharatpur city) दिया है. ड्रोन के माध्यम से प्रशासन यह पता लगाएगा कि किसकी छत पर पत्थर, बोतल या धारदार हथियार जमा हैं. सर्वे में जिस किसी के घर की छत पर पत्थर, बोतल या अन्य सामग्री पाई जाएगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं जिला प्रशासन ड्रोन हायर करके पूरे शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों का भी जल्द ही सर्वे कराएगा.
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि एहतियात के तौर पर जिले में धारा 144 लगाई गई है, जिसका समय समय पर रिव्यू किया जाएगा. किसी भी आयोजन के लिए पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. कलेक्टर रंजन ने कहा कि शादियों और धार्मिक आयोजनों का सीजन चल रहा है इसलिए कोई अप्रिय वारदात ना हो इसलिए धारा 144 लगाई गई और प्रशासन के साथ बैठकर इस पूरे मसले पर वार्ता की जा रही है.
पढ़े:भरतपुर: कामां में दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग में 3 लोग घायल, गांव में पुलिस बल तैनात
ड्रोन सर्वे शुरूः जिला कलेक्टर रंजन ने बताया कि शहर में कई जगह ड्रोन सर्वे शुरू कर दिया गया है. साथ ही और ड्रोन हायर करके पूरे शहर में छतों का सर्वे कराया जाएगा. उन्होंने अपील की है कि जिन लोगों ने भी अपनी छतों पर अनावश्यक वस्तुओं जैसे कांच की बोतल , पत्थर और अन्य धारदार हथियार रख रखे हैं उनको हटा दें, अन्यथा सर्वे के दौरान ऐसी सामग्री मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर ने कहा कि कुछ दिन बाद ही ग्रामीण इलाकों में भी ड्रोन द्वारा सर्वे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
कलेक्टर रंजन ने बताया कि शहर के अंधेरे वाले क्षेत्रों में जल्द ही लाइट और सीसीटीवी लगवाए जाएंगे. वहीं एसपी श्याम सिंह ने बताया कि बुध की हाट क्षेत्र में अभी भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात है. हालांकि धीरे धीरे जाप्ता कम किया जाएगा और अस्थाई चौकी स्थापित की जाएगी. बुधवार दोपहर को जिला कलेक्टर कार्यालय में संभागीय आयुक्त सावरमल वर्मा ,आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा , जिला कलेक्टर आलोक रंजन ,एसपी श्याम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे और हालातों को लेकर चर्चा की गई. लोगों से शांति बनाने की अपील भी की.