भरतपुर. संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई की. जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों को चेताया कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त ने राज्य सरकार की ओर से संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बैठक में उपस्थित होने से पहले विभागीय योजनाओं की प्रगति के संबंध में अपडेट हो कर आएं, जिससे प्रभावी रूप से समीक्षा की जा सके.
पढ़ें- बाइक और कार में भिड़ंत मामले में मरने वालों की संख्या 5, इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम
उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को आधार कार्ड से राशन कार्ड की सीडिंग कार्य में गति लाने के निर्देश भी दिए. समीक्षा बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली बनाएं, जिससे आमजन को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके. जनसुनवाई के दौरान संभागीय आयुक्त बेरवाल ने कहा कि परिवादी की ओर से बार-बार निचले स्तर पर संपर्क करने के बाद भी शिकायतों का निस्तारण नहीं हो रहा है. इससे साफ जाहिर है कि कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संभागीय आयुक्त ने जिला प्रशासन को ऐसे कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.