डीग (भरतपुर). जिले के बुधवार देर रात करीब 9:30 बजे डीग कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मालीपुरा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस झगड़े में दो गंभीर रूप से घायल हो गए है. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
ये हुए विवाद में घायल : दो पक्षों के विवाद में एक पक्ष के विजय (19) रामवती (70) घायल हो गए, जिनको डीग कस्बे के राजकीय रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां पर दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और परिजनों ने पुलिस को एक लिखित तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस विवाद में घायल हुए विजय का कहना है एक साल पहले भी मेरे ऊपर इन्हीं लोगों ने हमला कर दिया था. यह पुरानी रंजिश का मामला है. बुधवार की देर रात्रि उन लोगों ने फिर हमला किया. उसने बताया कि मैं जयपुर की एक कंपनी में काम करता हूं आज मैं अपने गांव आया था आते ही कुछ लोगों ने मेरे घर पहुंचने के तुरंत बाद मेरे ऊपर हमला कर दिया और मुझे घायल कर दिया. यह लोग मेरे ऊपर पूर्व में भी दो बार हमला कर चुके हैं. जिन लोगों ने मेरे ऊपर हमला किया है मैंने उन लोगों के खिलाफ नामजद लिखित तहरीर थाने में दी है.
पढ़ें : Ruckus in Bhiwadi : जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, गाड़ी को लगाई आग...8 लोग घायल
एसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि हमारे पास झगड़े को लेकर सूचना आई थी. सूचना के बाद कुछ लोग हमारे पास भी कोतवाली पर आए थे. दीप कोतवाली पर आने के बाद लोगों ने लिखित तहरीर दी है हमने अभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है, जो भी कार्रवाई होगी तहरीर के आधार पर की जाएगी. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि इस विवाद में एक वृद्ध महिला और एक 19 वर्षीय लड़का घायल है.