भरतपुर. जिले में मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों का शनिवार को कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह और भरतपुर एसडीएम संजय गोयल ने कार्यस्थलों पर पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी और भरतपुर एसडीएम ने नरेगा मजदूरों के साथ मिलकर श्रमदान भी किया. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह ने कनिष्ठ तकनीकी सहायक, ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायकों को श्रमिकों और सुविधाओं से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
विकास अधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह और भरतपुर एसडीएम संजय गोयल ने शनिवार को ग्राम पंचायत इकरन के गांव इकरन में पूठ की ओर से चल रहे 1 KM ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत खैमरा के ग्राम नगला जट्टा में चल रहे ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य और ग्राम पंचायत चिकसाना के गांव चक हठकोली के ग्रेवल सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.
पढ़ें: भरतपुर: उपखंड अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण
मजदूरों के साथ अधिकारियों ने किया श्रमदान
मनरेगा के तहत गांव उंदरा में राजीव गांधी सेवा केंद्र के पीछे तालाब निर्माण का कार्य चल रहा है. यहां भरतपुर उपखंड अधिकारी संजय गोयल, तहसीलदार अशोक कुमार मित्तल, विकास अधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक एवं सरपंच के साथ मिलकर श्रमिकों को प्रोत्साहित किया और उनके साथ मिलकर कार्यस्थल पर श्रमदान किया.
ग्राम विकास अधिकारी को दिए निर्देश
इस दौरान अधिकारियों ने ग्राम विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सभी मनरेगा मजदूरों को पूरी मजदूरी दिलवाने और उनके 100 कार्य दिवस पूरे करवाने के संबंध में निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों को हर दिन उनका टास्क बताया जाए और उनको माप अनुसार निर्धारित कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाए. महिला मैटों को अधिक से अधिक कार्यस्थल पर नियोजित किया जाए.