कामां (भरतपुर). क्षेत्र के जुरहरा थाना इलाके के गांव सहसन में 8 वर्षीय बालिका के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को दोबारा दफनाया गया. बता दें कि उस दौरान मेडिकल टीम उपखंड मजिस्ट्रेट मनीष जाटव और पुलिस वृत्ताधिकारी प्रदीप यादव मौजूद रहे.
कामां पुलिस वृत अधिकारी प्रदीप यादव ने बताया कि विगत 16 सितंबर को जुरहरा थाने के सहसन गांव निवासी हबीब खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी गैरमौजूदगी में उसकी दूसरी पत्नी ने उसकी पुत्री की जहर देकर हत्या की और शव दफना दिया. जिसके बाद बुधवार दोपहर बाद उपखंड मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की मौजूदगी में मौके पर जाकर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
मृतका के पिता हबीब खान ने बताया कि उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था और दूसरी शादी कर ली थी, लेकिन 14 सितंबर को उसकी दूसरी पत्नी ने उसकी नाबालिग पुत्री की जहर देकर हत्या कर शव दफना दिया था. सूचना मिलने के बाद वह गांव वापस आया तो पुलिस में मामला दर्ज कराया.
अब मामला दर्ज होने के बाद सौतेली मां पर 8 वर्षीय बालिका की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाने के बाद उपखंड मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा कब्रिस्तान में कब्र से निकालकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी.
क्यों निकाला गया शव को कब्र से बाहर...
मृतक बालिका के पिता की गैरमौजूदगी में बालिका की मौत हो गई और बिना पिता को सूचना दिए ही बालिका के शव का सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. जिसके बाद मृतका बालिका के पिता हबीब खान ने अपनी दूसरी पत्नी रोसिना पर उसकी पुत्री मन्तसा की जहर देकर हत्या कर शव दफनाने का आरोप लगाया था.
पढ़ेंः SPECIAL: मौत के मुहाने पर खड़े 140 परिवार, कभी भी टूट सकती है जिंदगी की डोर
कब्रिस्तान में टेंट लगाकर किया पोस्टमार्टम...
पुलिस द्वारा कब्रिस्तान में टेंट तानकर चारों साइड से टेंट को बंद कर दिया और लोगों को दूर ही रोक दिया गया. कब्र से शव को निकालकर टेंट के अंदर ले गए. जहां एसडीएम मनीष कुमार की मौजूदगी में मृतक 8 वर्षीय बालिका के शव का मेडिकल बोर्ड के चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया.