भरतपुर . जिले में गुरूवार को मौसम का मिजाज आचानक बदला पहले तो आसमान में धूलभरे बादल छाने लगे और फिर कई किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवाओं के साथ शुरू हुई तेज बारिश ने लोगों को सहमा कर रख दिया. वहीं कुछ ही देर में बारिश के साथ ओलों भी गिरे.
वहीं शहर के जवाहर नगर में तूफान के चलते एक मकान के ऊपर गिरी दीवार से मकान पूरी तरह से धराशाही हो गया. इस हादसे में रसोई का पुरा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं मकान में काम कर रही महिला भी दब गई. जिसे आसपास के लोगों ने बाहर निकाला.
हालांकि इस हादसे में कोई जान हानि नहीं हुई, लेकिन परिवार को काफी आर्थिक नुकसान हुआ. इसके अलावा तूफान का सबसे ज्यादा असर शहर की विद्युत व्यवस्था पर पड़ा है. कई जगह बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हुई है.जिससे शहर की कई कॉलोनियों के लोग बिजली जाने से बेहाल हुए हैं. फिलहाल अभी पूरी तरह नुकसान का आकलन नहीं हो सका है.
वहीं शहर में करीब 30 मिनट की अंधड़ बारिश तूफान के बाद मौसम सामान्य गया, लेकिन बारिश के बाद शहर की कई कॉलोनियां जल मग्न हो गई. जिससे लोगों को रास्ता पार करने के लिए पानी में से होकर निकलना पड़ा.