भरतपुर. जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. वैर में बैंक लूट की घटना का अभी पुलिस ने पर्दाफाश ही किया था कि अब रूपवास में आधी रात को बदमाश 30 लाख रुपये से भरे एसबीआई के एटीएम को उखाड़ ले गए. इतना ही नहीं, एटीएम लूट की वारदात का रात भर ना तो बैंक कर्मियों को पता चला और ना ही पुलिस को. रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, तब जाकर पुलिस और बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की पड़ताल में जुटे.
जानकारी के अनुसार शनिवार रात 12.53 बजे 6 बदमाश एक पिकअप में सवार होकर आए. रूपवास थाना क्षेत्र के धौलपुर बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई के एटीएम को रस्सी से बांधकर पिकअप से खींचकर उखाड़ लिया और रुपयों से भरे एटीएम को गाड़ी में लादकर फरार हो गए. एटीएम में शनिवार को ही 30 लाख रुपये भरे गए थे. ताज्जुब की बात तो यह है कि सुबह तक ना तो बैंक अधिकारियों को एटीएम लूट की वारदात का पता चला और ना ही पुलिस के अधिकारियों को. सुबह के वक्त स्थानीय लोगों को जब एटीएम में मशीन नजर नहीं आई तो इसकी जानकारी पुलिस को दी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी रविवार सुबह 8 बजे लगी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में बदमाशों की तलाश की जा रही है. मौके पर डॉग स्क्वायड भी बुला लिया गया. सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बदमाशों की पहचान की जा रही है, साथ ही पुरानी वारदातों के आधार पर भी तलाश की जा रही है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी जिले के वैर कस्बा स्थित पीएनबी बैंक से कुछ बदमाश 6 लाख रुपये की लूट करके ले गए थे. जिसके बाद पुलिस ने प्रदेश भर में अलग-अलग जिलों में बैंक लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया था.