भरतपुर. जिले में गौ तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि शहर के बीचों बीच से गाय चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. भरतपुर संभाग मुख्यालय की लोहागढ़ दुर्ग के अंदर आबादी क्षेत्र से गौ तस्कर रविवार मध्यरात्रि को एक घर के बाहर बंधी गाय को खोलकर गाड़ी में भरकर ले गए. वहीं, पास ही में एक मंदिर परिसर से भी तस्करों ने गाय को खोलकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन आसपास के लोग जाग गए. लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी हवाई फायर करते हुए भाग गए.
किला निवासी लोकेंद्र ने बताया कि रविवार रात करीब 1 बजे कुछ लोग मोहन जी मंदिर परिसर में बंधी दो गायों को खोल रहे थे. इसी दौरान अचानक से लोकेंद्र और जीतू जाग गए. लोगों ने शोर मचाया और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया. इतने में आरोपियों ने हवाई फायर कर दिया और गायों को छोड़कर गाड़ी में बैठकर भाग गए.
पढ़ें : Cow smuggling in Bhilwara: गौ तस्करी के ट्रक में आग लगाने का मामला, गौ तस्कर सहित 4 गिरफ्तार
स्थानीय निवासी ने बताया कि गाय चोरी के आरोपी मोहन जी मंदिर से गायों को ले जाने में सफल नहीं हुए, लेकिन गायत्री मंदिर होते हुए राजकीय संग्रहालय के पास पहुंचे. यहां पर रूपा पंडित के घर के बाहर एक गाय बंधी हुई थी. आरोपियों ने उस गाय को खूंटे से खोलकर गाड़ी में ठूंस लिया और लेकर फरार हो गए. गाय चोरी की ये घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज मे गौ तस्करों की गाड़ी दौड़ती नजर आई.
इस संबंध में जब मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह से बात की गई, तो उन्होंने इस घटना से अनभिज्ञता जताते हुए कहा, इस बारे में हमारे पास किसी तरह की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.