ETV Bharat / state

कामां में लॉकडाउन को ठेंगा दिखाते हुए सड़कों पर घूम रहे हैं लोग, दुकानें भी हैं खुली - कोरोना वायरस

भरतपुर के कामां में लोग लॉकडाउन की अवमानना करते नजर आ रहे हैं. लोग बेमतलब सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन ने इससे निपटने के लिए कहा है कि अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

bharatpur news  कामां में लॉकडाउन
लॉकडाउन में सड़कों पर घूम रहे लोग
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 10:57 AM IST

कामां (भरतपुर). कामां कस्बे में लॉकडाउन का असर नहीं देखने को मिल रहा है. क्षेत्र की जनता सुबह से ही घरों से बाहर निकल रही है. यहां तक कि गुटखा, पान और सिगरेट की दुकानें भी भी खुली हुई है. जहां लोगों की भीड़ लगी हुई है.

लॉकडाउन में सड़कों पर घूम रहे लोग

कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु देश के प्रधानमंत्री ने आम जनता से 21 दिन तक घरों में रहने की अपील की है. जिससे इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके लेकिन कामां क्षेत्र की जनता पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. क्षेत्रवासी खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं. यहां तक कि अति आवश्यक दुकानों को छोड़कर गुटखा, बीड़ी, पान, सिगरेट और खाद बीज जैसी दुकानें भी खुली हुई है. पुलिस दौरे पर रहती है तो लोग लोग घरों में घुस जाते हैं. जैसे ही पुलिस जाती है, ये लोग दोबारा से सड़कों पर आ जाते हैं. क्षेत्रवासी अनावश्यक रूप से इधर-उधर घूमते रहे हैं. जिसे लेकर उपखंड अधिकारी मनीष कुमार में स्थानीय पुलिस को प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें. भरतपुर में मास्क के कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई, सैकड़ों मास्क जब्त

पुलिस को निर्देश मिले हैं कि जो लोग लॉकडाउन की पालना नहीं कर रहे, उनके खिलाफ सख्ती से एक्शन लिया जाए. साथ ही लॉकडाउन की पूर्ण पालना सुनिश्चित कराई जाए. जिससे कोरोना वायरस से महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके.

वहीं डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वे घर में रहें लेकिन लोग आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अब इन लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पुलिस अब अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को को गिरफ्तार करेगी.

कामां (भरतपुर). कामां कस्बे में लॉकडाउन का असर नहीं देखने को मिल रहा है. क्षेत्र की जनता सुबह से ही घरों से बाहर निकल रही है. यहां तक कि गुटखा, पान और सिगरेट की दुकानें भी भी खुली हुई है. जहां लोगों की भीड़ लगी हुई है.

लॉकडाउन में सड़कों पर घूम रहे लोग

कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु देश के प्रधानमंत्री ने आम जनता से 21 दिन तक घरों में रहने की अपील की है. जिससे इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके लेकिन कामां क्षेत्र की जनता पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. क्षेत्रवासी खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं. यहां तक कि अति आवश्यक दुकानों को छोड़कर गुटखा, बीड़ी, पान, सिगरेट और खाद बीज जैसी दुकानें भी खुली हुई है. पुलिस दौरे पर रहती है तो लोग लोग घरों में घुस जाते हैं. जैसे ही पुलिस जाती है, ये लोग दोबारा से सड़कों पर आ जाते हैं. क्षेत्रवासी अनावश्यक रूप से इधर-उधर घूमते रहे हैं. जिसे लेकर उपखंड अधिकारी मनीष कुमार में स्थानीय पुलिस को प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें. भरतपुर में मास्क के कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई, सैकड़ों मास्क जब्त

पुलिस को निर्देश मिले हैं कि जो लोग लॉकडाउन की पालना नहीं कर रहे, उनके खिलाफ सख्ती से एक्शन लिया जाए. साथ ही लॉकडाउन की पूर्ण पालना सुनिश्चित कराई जाए. जिससे कोरोना वायरस से महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके.

वहीं डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वे घर में रहें लेकिन लोग आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अब इन लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पुलिस अब अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को को गिरफ्तार करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.