भरतपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र अपने एक दिवसीय दौरे पर 26 नवंबर को भरतपुर पहुंचेंगे. राज्यपाल यहां महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में करीब 2 करोड़ की लागत से तैयार किए गए संविधान पार्क का लोकार्पण करेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र के आगमन से पहले गुरुवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरकेएस धाकरे ने बताया कि 26 नवंबर को राज्यपाल कलराज मिश्र भरतपुर आएंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित संविधान पार्क का लोकार्पण करेंगे. प्रोफेसर धाकरे ने बताया कि राजभवन से राज्यपाल के कार्यक्रम की स्वीकृति मिल गई है.
पढ़ें: बृज विश्वविद्यालय छात्रों को पार्क के माध्यम से पढ़ाएगा संविधान, 2 करोड़ की लागत से हो रहा तैयार
ऐसा है संविधान पार्क: आरएसआरडीसी की ओर से तैयार कराए जा गए संविधान पार्क में करीब 50 फीट ऊंचे पेड़ पर 25 फीट ऊंची स्टैच्यू तैयार की गई है. इस स्टैच्यू के सबसे ऊपर पत्थर निर्मित संविधान की प्रति स्थापित की गई है. पार्क में चित्रों के माध्यम से संविधान के 22 भागों का प्रदर्शन किया गया है. तैयार किए गए पिलर पर संविधान के अनुच्छेद और संविधान के नियमों को भी उकेरा गया है. संविधान पार्क में संविधान निर्माण और निर्माताओं की कहानियां भी चित्रित की गई हैं.
पढ़ें: राजस्थान यूनिवर्सिटी में 3 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा संविधान पार्क
धौलपुर और बांसवाड़ा के पत्थर का इस्तेमाल कर पार्क में पिलर पर संविधान का पहला चित्र, दांडी मार्च, आजादी का पहला ध्वजारोहण चित्रित किया गया है. पार्क में बाईं तरफ पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और दाएं तरफ डॉ भीमराव अंबेडकर की 8-8 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है. पार्क के निर्माण पर करीब 195 लाख रुपए की लागत आई है. राज्यपाल विश्वविद्यालय परिसर में ही तैयार कराई जा रही महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का भी शिलान्यास (Maharaja Surajmal statue in MSBU) करेंगे.
खास है महाराजा सूरजमल की प्रतिमा: असल में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा के लिए बीते दिनों 1 करोड़ 79 लाख रुपए बजट की स्वीकृत प्रदान कर आरएसआरडीसी के माध्यम से मूर्तिकार से प्रतिमा तैयार कराने का कार्य शुरू करा दिया गया. प्रतिमा का निर्माण गनमैटल से कराया जा रहा है, जिसमें न तो जंग लगती है न पानी से गलता है. इस प्रतिमा की ऊंचाई 21 फीट रहेगी. घोड़े पर सवार और हाथ में तलवार थामे महाराजा सूरजमल की यह प्रतिमा बंशी पहाड़पुर के पत्थर की प्राकृतिक शिला पर स्थापित की जाएगी.