डीग (भरतपुर). जिले में डीग कस्बे के नेहरू पार्क में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता राजेश पायलट की 21वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पायलट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव मिट्ठु सिंह सांखला ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट के बारे में बताते हुए कहा कि पायलेट किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं.
पढ़ें: झालाना लेपर्ड सफारी पर्यटकों के लिए शुरू, पहले दिन 28 पर्यटकों ने की सफारी
पायलट व्यक्तित्व के धनी होने के साथ ही किसानों सहित जनहितकारी विकास कार्यों के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि आज का किसान जिन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. वह पूर्व केन्द्रीय मंत्री पायलेट की ही देन है. इस अवसर पर अन्य कार्यकर्ताओं ने भी राजेश पायलेट के जीवन पर प्रकाश डाला. इस मौके पर महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं.
महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों खिलाफ नागौर जिला कांग्रेस का प्रदर्शन...
प्रदेश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल की बढ़ती दरों को लेकर कांग्रेस की ओर से जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में नागौर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन के नेतृत्व में पेट्रोल पंप के बाहर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर जाकिर हुसैन ने बताया कि पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से आह्वान किया गया है.
भीलवाड़ा में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर विरोध प्रदर्शन
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के भाव के विरोध में शुक्रवार को भीलवाड़ा के जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने शहर के अजमेर चौराहे स्थित पेट्रोल पंप के बाहर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार जल्द पेट्रोल-डीजल के भाव को कम नहीं करती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल...
प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल. जिसके चलते पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ऐसे में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस की यह प्रदेश व्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत जिले के सिकराय, बांदीकुई, लालसोट सहित दौसा जिला मुख्यालय पर भी कांग्रेस विधायकों के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन किया गया.
उदयपुर में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर प्रदर्शन
देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. इस बीच प्रदेश के उदयपुर में भी जिला मुख्यालय समेत सभी ब्लॉक पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने पेट्रोल पंप पर इकट्ठा होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.साथ ही मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया गया.