ETV Bharat / state

भरतपुर में जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ वाणिज्यकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, छह ट्रक पकड़े

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 8:19 AM IST

जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ वाणिज्यकर विभाग की प्रतिकरापवंचन टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है. विभाग की टीम ने कर चोरी कर सामान भरकर ले जा रहे धौलपुर जिले से पांच ट्रक और भरतपुर से एक ट्रक को पकड़ा है.

bharatpur news, gst steal, भरतपुर समाचार, जीएसटी चोरी

भरतपुर. जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ इन दिनों वाणिज्यकर विभाग की प्रतिकरापवंचन टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है. हाल ही में विभाग की टीम ने कर चोरी कर सामान भरकर ले जा रहे धौलपुर जिले से पांच ट्रक और भरतपुर से एक ट्रक को पकड़ा है. विभाग सभी छह ट्रकों में भरे माल और उसके बिलों की जांच पड़ताल कर रही है.

भरतपुर में जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ वाणिज्यकर विभाग की बड़ी कार्रवाई

वाणिज्यकर विभाग भरतपुर के संयुक्त आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर भरतपुर और धौलपुर क्षेत्र में टैक्स चोरी करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत हाल ही में धौलपुर से पांच ट्रक और भरतपुर से एक ट्रक को पकड़ा है. सभी ट्रकों में फर्रचून का सामान भरा हुआ है. इनके पास ई-बिल नहीं मिले. सभी ट्रकों को पकड़कर भरतपुर स्थित कर भवन लाया गया है. ये सभी ट्रक दिल्ली से धौलपुर की ओर जा रहे थे. विभागीय कर्मचारी ट्रकों में भरे माल और बिलों की जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जयपुर : 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत आमेर पुलिस ने किया तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार

ऐसे करते हैं टैक्स चोरी

विभागीय जानकारी के अनुसार व्यवसायी टैक्स बचाने के लिए कम कीमत के बिल बनाते हैं. कई बार ट्रकों में किसी अन्य सामान का बिल ( बिल्टी) बना कर उसकी आड़ में कोई और सामान का परिवहन भी किया जाता है. किसी ट्रक में आधे सामान का ही बिल मिलता है और करीब आधा सामान बिना बिल के ही परिवहन किया जाता है. गौरतलब है कि बीते करीब डेढ़ माह से वाणिज्य कर विभाग भरतपुर की प्रतिकरापवंचन टीम ने टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ छापामार अभियान चला रखा है.

भरतपुर. जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ इन दिनों वाणिज्यकर विभाग की प्रतिकरापवंचन टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है. हाल ही में विभाग की टीम ने कर चोरी कर सामान भरकर ले जा रहे धौलपुर जिले से पांच ट्रक और भरतपुर से एक ट्रक को पकड़ा है. विभाग सभी छह ट्रकों में भरे माल और उसके बिलों की जांच पड़ताल कर रही है.

भरतपुर में जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ वाणिज्यकर विभाग की बड़ी कार्रवाई

वाणिज्यकर विभाग भरतपुर के संयुक्त आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर भरतपुर और धौलपुर क्षेत्र में टैक्स चोरी करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत हाल ही में धौलपुर से पांच ट्रक और भरतपुर से एक ट्रक को पकड़ा है. सभी ट्रकों में फर्रचून का सामान भरा हुआ है. इनके पास ई-बिल नहीं मिले. सभी ट्रकों को पकड़कर भरतपुर स्थित कर भवन लाया गया है. ये सभी ट्रक दिल्ली से धौलपुर की ओर जा रहे थे. विभागीय कर्मचारी ट्रकों में भरे माल और बिलों की जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जयपुर : 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत आमेर पुलिस ने किया तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार

ऐसे करते हैं टैक्स चोरी

विभागीय जानकारी के अनुसार व्यवसायी टैक्स बचाने के लिए कम कीमत के बिल बनाते हैं. कई बार ट्रकों में किसी अन्य सामान का बिल ( बिल्टी) बना कर उसकी आड़ में कोई और सामान का परिवहन भी किया जाता है. किसी ट्रक में आधे सामान का ही बिल मिलता है और करीब आधा सामान बिना बिल के ही परिवहन किया जाता है. गौरतलब है कि बीते करीब डेढ़ माह से वाणिज्य कर विभाग भरतपुर की प्रतिकरापवंचन टीम ने टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ छापामार अभियान चला रखा है.

Intro:भरतपुर.
जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ इन दिनों वाणिज्य कर विभाग की प्रतिकरापवंचन टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। हाल ही में विभाग की टीम ने कर चोरी कर सामान भरकर ले जा रहे धौलपुर जिले से पांच ट्रक व भरतपुर से एक ट्रक को पकड़ा है। विभाग सभी छह ट्रकों में भरे माल और उसके बिलों की जांच पड़ताल कर रहा है।Body:वाणिज्य कर विभाग भरतपुर के संयुक्त आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर भरतपुर व धौलपुर क्षेत्र में टैक्स चोरी करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत हाल ही में धौलपुर से पांच ट्रक व भरतपुर से एक ट्रक को पकड़ा है। सभी ट्रकों में परचून का सामान भरा हुआ है। इनके पास ई- वेबिल नहीं मिले। सभी ट्रकों को पकड़कर भरतपुर स्थित कर भवन लाया गया है। ये सभी ट्रक दिल्ली से धौलपुर की ओर जा रहे थे। विभागीय कर्मचारी ट्रकों में भरे माल और बिलों की जांच कर रहे हैं।

ऐसे करते हैं टैक्स चोरी
विभागीय जानकारी के अनुसार व्यवसाई टैक्स बचाने के लिए कम कीमत के बिल बनाते हैं। कई बार ट्रकों में किसी अन्य सामान का बिल ( बिल्टी) बना कर उसकी आड़ में कोई और सामान का परिवहन भी किया जाता है। किसी किसी ट्रक में आधे सामान का ही बिल मिलता है और करीब आधा सामान बिना बिल के ही परिवहन किया जाता है।Conclusion:गौरतलब है कि बीते करीब डेढ़ माह से वाणिज्य कर विभाग भरतपुर की प्रतिकरापवंचन टीम ने टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ छापामार अभियान चला रखा है।


Bite - राजेंद्र सिंह, संयुक्त आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग भरतपुर। ( सफेद शर्ट )

सादर
श्यामवीर सिंह
भरतपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.