ETV Bharat / state

Kidnapper arrested: छात्रा का अपहरण कर जयपुर ले गया युवक, मांगी 5 लाख फिरौती, गिरफ्तार

भरतपुर के रूपबास थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा का कोचिंग से एक युवक ने अपहरण कर (coaching student kidnapped from Bharatpur) लिया और 5 लाख रुपए फिरौती मांगी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Kidnapper arrested from Jaipur
छात्रा का अपहरण कर जयपुर ले गया युवक, मांगी 5 लाख फिरौती, गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 10:17 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 11:19 PM IST

छात्रा का अपहरण करने वाला ​आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर. जिले के रूपबास थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा का बुधवार को भरतपुर से एक युवक ने अपहरण कर लिया. परिजनों को फोन कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी. छात्रा भरतपुर में कोचिंग में पढ़ाई कर रही थी. पीड़िता के पिता ने घटना के संबंध में मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस तुरंत कार्रवाई कर आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर छात्रा को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये था मामला: जिले के रूपवास क्षेत्र की एक छात्रा भरतपुर में एक कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थी. यहां वह किराए का कमरा लेकर रह रही थी. छात्रा के पिता ने मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया कि कोई बदमाश उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया है और फिरौती के रूप में 5 लाख की मांग कर रहा है. आरोपी ने छात्रा के मोबाइल से ही कॉल कर फिरौती की मांग की.

पढ़ें: Youth Kidnapped: दिनदहाड़े एक्टिवा सवार युवक का अपहरण, मारपीट कर फेंका, 3 आरोपी दस्तयाब

मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से मामला दर्ज कराते ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी. मोबाइल लोकेशन और आईटी सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को जयपुर मानसरोवर के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पीड़िता को दस्तयाब कर लिया.

पढ़ें: प्रेमिका को मायके से बुलाने के लिए बेटे का किया अपहरण, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

एसएचओ रामनाथ सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि धौलपुर निवासी आरोपी प्रथम बहला फुसला कर पीड़िता को बस में बिठाकर जयपुर ले गया. छात्रा पहले से आरोपी युवक को पहचानती थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

छात्रा का अपहरण करने वाला ​आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर. जिले के रूपबास थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा का बुधवार को भरतपुर से एक युवक ने अपहरण कर लिया. परिजनों को फोन कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी. छात्रा भरतपुर में कोचिंग में पढ़ाई कर रही थी. पीड़िता के पिता ने घटना के संबंध में मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस तुरंत कार्रवाई कर आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर छात्रा को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये था मामला: जिले के रूपवास क्षेत्र की एक छात्रा भरतपुर में एक कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थी. यहां वह किराए का कमरा लेकर रह रही थी. छात्रा के पिता ने मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया कि कोई बदमाश उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया है और फिरौती के रूप में 5 लाख की मांग कर रहा है. आरोपी ने छात्रा के मोबाइल से ही कॉल कर फिरौती की मांग की.

पढ़ें: Youth Kidnapped: दिनदहाड़े एक्टिवा सवार युवक का अपहरण, मारपीट कर फेंका, 3 आरोपी दस्तयाब

मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से मामला दर्ज कराते ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी. मोबाइल लोकेशन और आईटी सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को जयपुर मानसरोवर के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पीड़िता को दस्तयाब कर लिया.

पढ़ें: प्रेमिका को मायके से बुलाने के लिए बेटे का किया अपहरण, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

एसएचओ रामनाथ सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि धौलपुर निवासी आरोपी प्रथम बहला फुसला कर पीड़िता को बस में बिठाकर जयपुर ले गया. छात्रा पहले से आरोपी युवक को पहचानती थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

Last Updated : Jan 26, 2023, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.