डीग (भरतपुर). जिले में एसडीएम सुमन देवी के निर्देशन में मंगलवार को झोलाछाप डॅाक्टर के क्लीनिक पर छापा मारा गया. जिसमें ब्लॅाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु पाराशर ने क्लीनिक को सीज कर लिया. साथ ही वैध चिकित्सकीय लाइसेंस, डिग्री या अन्य कोई वैध कागजात तीन दिन में उनके कार्यालय में जमा कराने का नोटिस चस्पा किया है.
बता दें, कि समूचे प्रदेश में फैले झोलाछाप चिकित्सक आमजन के साथ चिकित्सा के नाम पर जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं. झोलाछाप डॅाक्टरों की गलती की वजह से कई मरीजों की जान गई है. इन झोलाछाप डॅाक्टरों पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए. जिसके बाद मंगलवार को एसडीएम सुमन देवी के निर्देशन में ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु पाराशर ने टीम के साथ कस्बे में संचालित जनता क्लीनिक पर छापा मारा.
क्लीनिक में बड़ी तादाद में एलोपैथिक दवाइयां, वीपी उपकरण और स्टेथोस्कोप मिले.जबकि क्लीनिक को चलाने वाला झोलाछाप डॅाक्टर मौके से फरार हो गया. जिस पर ब्लॅाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु पाराशर ने क्लीनिक को सीज कर दिया.
यह भी पढ़ें. स्पेशल: यहां एक ही जगह मंदिर और मजार, बीच में नहीं कोई दीवार
बता दें, कि डीग उपखंड में करीब 150 से ज्यादा झोलाछाप डॅाक्टर अवैध रूप से बुखार से लेकर कैंसर तक की चिकित्सा के नाम पर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं.