कामां (भरतपुर). कस्बे के तीर्थराज विमल कुंड में सब्जी मंडी यूनियन के लोगों ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया. साथ ही लोगों से अपील की गई कि अधिक से अधिक कुंड पर साफ-सफाई रखी जाए.
सब्जी मंडी यूनियन के अध्यक्ष नरोत्तम सैनी ने बताया, कि महीने की आखिरी तारीख को मंडी समिति की छुट्टी रहती है. जिस कारण सभी आड़तियां और पल्लेदारों ने संयुक्त रूप से तीर्थराज विमल कुंड पर सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया. जिसके तहत मंडी समिति के सभी लोग तीर्थराज विमल कुंड पर पहुंचकर घाटों की परिक्रमा मार्ग सहित तीर्थराज विमल कुंड के अंदर की गंदगी को निकाल कर अन्यत्र स्थान पर डाला गया.
यह भी पढे़ं- जीतू खटीक मामले में भाजपा ने गठित की समिति, सतीश पूनिया को सौंपेगी पूरी रिपोर्ट...
तीर्थराज विमल कुंड स्थित धर्म शरण बृजवासी बाबा ने मंडी समिति के सभी लोगों के किए गए श्रमदान के पहल की सराहना की और सभी मंडी समिति के व्यापारियों का आभार व्यक्त किया. बृजवासी बाबा ने कहा, कि तीर्थराज विमल कुंड लोगों की धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ केंद्र है. जिस पर मंडी समिति के पदाधिकारियों की ओर से नि:स्वार्थ भाव से स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देते हुए श्रमदान किया गया है. इसी तरीके से कस्बे के सभी लोगों को तीर्थराज भवन कुंड को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए.