भरतपुर. मुहर्रम पर शनिवार को ताजिया के जुलूस के नेतृत्व को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में झगड़ा हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच में सुलह करा दी. लेकिन नेतृत्व का झगड़ा रविवार को उस समय भड़क गया, जब एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष युवक के साथ मारपीट कर दी. युवक के साथ हुई मारपीट के बाद मथुरा गेट थाना क्षेत्र के मछली मोहल्ला में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 28 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है.
जानकारी के अनुसार मोहर्रम के अवसर पर हर साल मछली मोहल्ला का ताजिया जुलूस की अगुवाई करता है. लेकिन शनिवार को ताजिया जुलूस के नेतृत्व को लेकर एक ही समाज के दो पक्षों के बीच में झगड़ा हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने झगड़े को शांत कराया और दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया गया. रविवार दोपहर बाद ताजिया के नेतृत्व का विवाद फिर से भड़क गया. तालिब और साबिर नामक युवक ने मिलकर सोहेल नामक युवक को पीट दिया. सोहेल ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी.
पढ़ें: रामपुर, कन्नौज और वाराणसी में मुहर्रम के जुलूस के दौरान फायरिंग-पथराव, कई लोग घायल
सोहेल के परिजन तालिब और साबिर के घर शिकायत करने पहुंचे तो विवाद बढ़ गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच में जमकर पथराव हो गया. पथराव में सोहेल के हाथ में चोट आई है. सीओ नगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने झगड़े को शांत कराया. मामले में 28 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है.