ETV Bharat / state

भरतपुर: ASI की अंत्येष्टि में गार्ड ऑफ ऑनर के लिए नहीं आया CISF स्टाफ, पुलिस ने सम्मान से कराई अंत्येष्टि - CISF staff not reached for guard of honor

जिले के रूपवास क्षेत्र के निवासी CISF के ASI बलराम गुर्जर की गुवाहाटी में हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिनके पार्थिव देह को पैतृक गांव लाया गया. लेकिन इस दौरान पोर्टमार्टम रिपोर्ट और गार्ड ऑफ ऑनर के लिए CISF का स्टाफ साथ नहीं आया. ऐसे में परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया. वहीं, इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सम्मान के साथ बलराम गुर्जर को अंतिम विदाई दी.

ASI Balaram Gurjar dies in guwahati, CISF staff not reached for guard of honor
पुलिस ने सम्मान से कराई ASI बलराम गुर्जर की अंत्येष्टि
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 7:45 PM IST

रूपवास (भरतपुर). जिले की बयाना तहसील के रूपवास क्षेत्र के गांव दाहिना निवासी CISF के ASI बलराम गुर्जर की हृदयगति रुकने से गुवाहाटी में मौत हो गई थी. बुधवार को पैतृक गांव दाहिना में एएसआई बलराम गुर्जर की पार्थिव देह लाई गई. लेकिन पार्थिव शरीर के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गार्ड ऑफ ऑनर के लिए CISF का स्टाफ साथ नहीं आया.

पुलिस ने सम्मान से कराई ASI की अंत्येष्टि

ऐसे में परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया. जिसके बाद इस मामले की सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ एएसआई बलराम गुर्जर को अंतिम विदाई दी. जानकारी के अनुसार बुधवार अल सुबह 4 बजे एएसआई बलराम गुर्जर की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव दाहिना पहुंची. लेकिन साथ में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गार्ड ऑफ ऑनर के लिए CISF का स्टाफ नहीं था.

जिसके बाद परिजनों ने पार्थिव शरीर लेने से मना कर दिया. वहीं, पार्थिव शरीर पहुंचते ही पूरा गांव शोक में डूब गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुत्र पुष्पेंद्र और लक्ष्मीकांत के साथ पुत्री शिवानी अपने पिता की देह को देख बिलख उठे. घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिली और स्थानीय प्रशासन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

पढ़ें- 'जब जवान शहीद हो रहे थे तब देश के रक्षा मंत्री जलसे करने में व्यस्त थे, 130 करोड़ जनता को जवाब दें PM'

जिसके बाद सुबह करीब 10 बजे पुलिस प्रशासन की ओर से दाहिना गांव में पुलिस स्टाफ भेजा गया. पुलिस स्टाफ ने तीन चक्र फायर कर गार्ड ऑफ ऑनर देकर पूरे सम्मान के साथ दिवंगत एएसआई बलराम गुर्जर को अंतिम विदाई दी. दिवंगत के पुत्र ने मुखाग्नि दी. ग्रामीणों ने 'जब तक सूरज चांद रहेगा, बलराम तेरा नाम रहेगा' जैसे नारे लगाकर दिवंगत को अंतिम विदाई दी.

दिवंगत एएसआई बलराम गुर्जर की अंत्येष्टि के समय सांसद रंजीता कोली, पूर्व विधायक ग्यारसाराम कोली समेत स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने दिवंगत एएसआई बलराम गुर्जर के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

रूपवास (भरतपुर). जिले की बयाना तहसील के रूपवास क्षेत्र के गांव दाहिना निवासी CISF के ASI बलराम गुर्जर की हृदयगति रुकने से गुवाहाटी में मौत हो गई थी. बुधवार को पैतृक गांव दाहिना में एएसआई बलराम गुर्जर की पार्थिव देह लाई गई. लेकिन पार्थिव शरीर के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गार्ड ऑफ ऑनर के लिए CISF का स्टाफ साथ नहीं आया.

पुलिस ने सम्मान से कराई ASI की अंत्येष्टि

ऐसे में परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया. जिसके बाद इस मामले की सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ एएसआई बलराम गुर्जर को अंतिम विदाई दी. जानकारी के अनुसार बुधवार अल सुबह 4 बजे एएसआई बलराम गुर्जर की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव दाहिना पहुंची. लेकिन साथ में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गार्ड ऑफ ऑनर के लिए CISF का स्टाफ नहीं था.

जिसके बाद परिजनों ने पार्थिव शरीर लेने से मना कर दिया. वहीं, पार्थिव शरीर पहुंचते ही पूरा गांव शोक में डूब गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुत्र पुष्पेंद्र और लक्ष्मीकांत के साथ पुत्री शिवानी अपने पिता की देह को देख बिलख उठे. घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिली और स्थानीय प्रशासन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

पढ़ें- 'जब जवान शहीद हो रहे थे तब देश के रक्षा मंत्री जलसे करने में व्यस्त थे, 130 करोड़ जनता को जवाब दें PM'

जिसके बाद सुबह करीब 10 बजे पुलिस प्रशासन की ओर से दाहिना गांव में पुलिस स्टाफ भेजा गया. पुलिस स्टाफ ने तीन चक्र फायर कर गार्ड ऑफ ऑनर देकर पूरे सम्मान के साथ दिवंगत एएसआई बलराम गुर्जर को अंतिम विदाई दी. दिवंगत के पुत्र ने मुखाग्नि दी. ग्रामीणों ने 'जब तक सूरज चांद रहेगा, बलराम तेरा नाम रहेगा' जैसे नारे लगाकर दिवंगत को अंतिम विदाई दी.

दिवंगत एएसआई बलराम गुर्जर की अंत्येष्टि के समय सांसद रंजीता कोली, पूर्व विधायक ग्यारसाराम कोली समेत स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने दिवंगत एएसआई बलराम गुर्जर के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.