रूपवास (भरतपुर). जिले की बयाना तहसील के रूपवास क्षेत्र के गांव दाहिना निवासी CISF के ASI बलराम गुर्जर की हृदयगति रुकने से गुवाहाटी में मौत हो गई थी. बुधवार को पैतृक गांव दाहिना में एएसआई बलराम गुर्जर की पार्थिव देह लाई गई. लेकिन पार्थिव शरीर के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गार्ड ऑफ ऑनर के लिए CISF का स्टाफ साथ नहीं आया.
ऐसे में परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया. जिसके बाद इस मामले की सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ एएसआई बलराम गुर्जर को अंतिम विदाई दी. जानकारी के अनुसार बुधवार अल सुबह 4 बजे एएसआई बलराम गुर्जर की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव दाहिना पहुंची. लेकिन साथ में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गार्ड ऑफ ऑनर के लिए CISF का स्टाफ नहीं था.
जिसके बाद परिजनों ने पार्थिव शरीर लेने से मना कर दिया. वहीं, पार्थिव शरीर पहुंचते ही पूरा गांव शोक में डूब गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुत्र पुष्पेंद्र और लक्ष्मीकांत के साथ पुत्री शिवानी अपने पिता की देह को देख बिलख उठे. घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिली और स्थानीय प्रशासन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
जिसके बाद सुबह करीब 10 बजे पुलिस प्रशासन की ओर से दाहिना गांव में पुलिस स्टाफ भेजा गया. पुलिस स्टाफ ने तीन चक्र फायर कर गार्ड ऑफ ऑनर देकर पूरे सम्मान के साथ दिवंगत एएसआई बलराम गुर्जर को अंतिम विदाई दी. दिवंगत के पुत्र ने मुखाग्नि दी. ग्रामीणों ने 'जब तक सूरज चांद रहेगा, बलराम तेरा नाम रहेगा' जैसे नारे लगाकर दिवंगत को अंतिम विदाई दी.
दिवंगत एएसआई बलराम गुर्जर की अंत्येष्टि के समय सांसद रंजीता कोली, पूर्व विधायक ग्यारसाराम कोली समेत स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने दिवंगत एएसआई बलराम गुर्जर के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.