भरतपुर. भुसावर कस्बे के पास स्टेट हाईवे संख्या 45 स्थित गांव नरहरपुर और सिरस मोड़ के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें स्कूली बच्चा चलती हुई बाल वाहिनी से नीचे गिर गया. इस दौरान वाहिनी के नीचे दबने से बच्चे की मौत हो गई.
ग्रामीणों की माने तो बाल वाहिनी में परिचालक के नहीं होने से गेट खुला रह गया. जिससे बच्चा नीचे गिर गया और ये हादसा हो गया. वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव नरहरपुर निवासी सतेंद्र पुत्र केशव गुर्जर सिरस गांव स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ता था. स्कूल की छुट्टी होने के बाद शाम करीब 4 बजे बाल वाहिनी में बैठकर वो अपने गांव नरहरपुर लौट रहा था. इसी बीच वाहन से नीचे गिरने के बाद दबने से उसकी मौत हो गई.
बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायल बच्चे को भुसावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें: भरतपुरः चुनावी रंजिश को लेकर पथराव, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
गौरतलब है कि बीते दिनों वैर क्षेत्र के गांव भोंडा निवासी एक बालक की भी इसी तरह स्कूल बस के नीचे कुचलने से मौत हो गई थी. इस तरह की घटनाओं के बावजूद भी परिवहन विभाग की ओर से न तो नियम विरुद्ध संचालित बाल वाहनों के खिलाफ कार्रवाई होती है और न ही निजी स्कूल संचालक अपनी व्यवस्था को सुधार रहे हैं.