भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर, अलवर और भिवाड़ी क्षेत्र से हरियाणा तक फैले मेवात में पुलिस और कानून-व्यवस्था के लिए गौतस्करी बड़ी चुनौती बन गई है. जिले के मेवात क्षेत्र में आए दिन गौतस्करी की वारदातें सामने आते रहती हैं. वहीं, तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो पुलिस पर भी फायरिंग से नहीं चूकते हैं. प्रदेश के भरतपुर और अलवर से लगे हरियाणा के नूंह क्षेत्र तक गौतस्करों और गौरक्षकों के बीच आए दिन झड़प की घटनाएं सामने आती रही हैं. इसके इतर कई बार गौतस्करी की वजह से जघन्य वारदातें भी घटित हो रही हैं. हालांकि, पुलिस का दावा है कि गौतस्करी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि पुलिस इस पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है.
चार साल में 330 वारदातें - भरतपुर पुलिस से प्राप्त आंकड़ों की मानें तो बीते चार साल में गौतस्करी की कुल 330 घटनाएं सामने आई हैं. इनमें कुल 250 गौतस्करों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, साल 2019 में गौतस्करी के 59 मामलों में 42 गौतस्कर गिरफ्तार किए गए थे. इसी तरह साल 2020 में 73 मामलों में 35 गौतस्कर, 2021 में 111 मामलों में 61 गौतस्कर और 2022 में 87 मामलों में 112 गौतस्कर को दबोचा गया था. साथ ही चार साल में कुल 3464 गायों को मुक्त कराया गया. कार्रवाई के दौरान कई बार पुलिस को गौतस्करों की तरफ से फायरिंग का सामना भी करना पड़ता है. वहीं, कई बार ऐसा भी होता है कि पुलिस एक भी तस्कर को नहीं पकड़ पाती और वो भागने में कामयाब हो जाते हैं.
गौतस्करी की वारदात
- भिवाड़ी में साल 2019 में 61, 2020 में 43 और 2021 में 48 मामले सामने आए.
- अलवर में साल 2019 में 34, 2020 में 44 और 2021 में 46 मामले दर्ज हुए.
जिले में एक भी गौरक्षक नहीं - भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जिले में गौतस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. गौतस्करों को गिरफ्तार भी किया जाता है और उनके चंगुल से गायों को मुक्त भी कराया जाता है. हरियाणा के मेवात क्षेत्र में गौरक्षकों की तरह भरतपुर जिले में कितने गौरक्षक सक्रिय हैं, इस सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि भरतपुर जिले में एक भी गौरक्षक सक्रिय नहीं है. जिले में गौतस्करों के खिलाफ पुलिस की ओर से ही कार्रवाई की जाती है.
इसे भी पढ़ें - Bharatpur Youth Burnt Alive Case : मामले की जांच कर रहे SHO का वीडियो वायरल, किए बड़े खुलासे
गौतस्करों की हत्या जैसी घटनाएं - बीते चार वर्षों में भरतपुर और अलवर जिलों में गौतस्करी की वजह से गौतस्कर और गौरक्षकों के बीच कई वारदातें हुई. इनमें कई वारदातों में गौतस्करों की हत्या जैसी जघन्य घटनाएं भी सामने आई. वहीं, 3 अप्रैल, 2017 को अलवर के बहरोड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जागुवास चौक पर गौतस्कर और गौरक्षकों के बीच झड़प हुई. जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ ने छह वाहनों को रोककर उसमें सवार 15 गौ तस्करों के साथ मारपीट की. जिसमें जख्मी पांच गौतस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनमें से हरियाणा के नूंह के जयसिंहपुर निवासी पहलू खान (50) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
इसके बाद 9 नवंबर, 2017 को एक बार फिर अलवर के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में गौरक्षकों ने उमर खान नाम के एक व्यक्ति की पिटाई की और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, तस्कर के शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया. इसके उपरांत 20 जुलाई, 2018 को जिले के ही रामगढ़ क्षेत्र में गौ तस्करी के शक में भीड़ ने अकबर नाम के एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. इधर, ताजा वाकया 15 फरवरी, 2023 का है. हरियाणा के गौरक्षक भरतपुर के गोपालगढ़ क्षेत्र से गौतस्कर जुनैद और एक अन्य शख्स नासिर को अगवा कर लोहारू ले गए. जहां दोनों की पहले बेरहमी से पिटाई की गई और फिर एक बोलेरो में डालकर दोनों को जिंदा जला दिया गया.
आईजी की सलाह - भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के मेवात क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में भी लगातार गौतस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है. गत वर्ष भी जिले में गौतस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी. आईजी ने कहा कि हम ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाते रहे हैं और आगे भी कार्रवाई होती रहेगी. लेकिन कोई शख्स निजी तौर पर अवैध हथियारों संग गौतस्करी जैसी गतिविधियों को रोकने की कोशिश न करे. आमजन से अपील है कि यदि कहीं भी गौतस्करी की सूचना मिलती है तो वो पुलिस को जानकारी दें. पुलिस तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.