कामां (भरतपुर). हरियाणा से रविवार सुबह एक आईसर कैंटर गाड़ी चोरी हो गई थी.पहाड़ी थाना क्षेत्र में गांव कनवाड़ी के जंगल में गाड़ी खड़ी मिली. कामां पुलिस की सहायता से ये गाड़ी बरामद हुई है.
कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि हरियाणा के फरीदाबाद से चोरी हुई गाड़ी की जीपीएस लोकेशन कामां क्षेत्र में दिख रही है. जिस पर डीएसपी प्रदीप यादव ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद थाने पर तैनात एएसआई शेर सिंह को पुलिस जाब्ते के साथ रवाना कर दिया. जिस पर जीपीएस लोकेशन के आधार पर एएसआई शेर सिंह पहाड़ी थाना क्षेत्र के कनवाडी गांव पहुंच गए, जहां पहाड़ी थाना पुलिस को भी मौके पर बुला लिया.
वहीं हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां आसपास करीब एक घंटे की मशक्कत करने के बाद संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फसल के बीच में खड़ी आईसर कैंटर गाड़ी को बरामद कर लिया. चोर फसल का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें. Online शॉपिंग में धोखा: मां को सरप्राइज गिफ्ट देने के लिए मंगवाई 16 हजार रुपए की स्मार्ट वॉच, पैक खोला तो हुआ हैरान!
क्या है मामला
हरियाणा के फरीदाबाद पुलिस थाने के एएसआई खुशविंदर सिंह ने बताया कि गुड ईयर टायर फैक्ट्री के पास में नपे सिंह गाड़ी मालिक का ट्रांसपोर्ट का गोदाम है. गोदाम पर रात में ड्राइवर आईसर कैंटर गाड़ी को खड़ी कर चला गया. सुबह 7 बजे ड्राइवर वापस आया और गाड़ी मौके पर नहीं मिली. जिसके बाद आसपास तलाश की गई तो पता चला कि गाड़ी चोरी हो गई है. जिसके बाद गाड़ी का जीपीएस चेक किया और हरियाणा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस जीपीएस के आधार पर पीछा करते हुए राजस्थान बॉर्डर सीमा पर आ गई और भरतपुर पुलिस से वार्ता की गई.
कामां थाने के एएसआई शेर सिंह पुलिस जाब्ते के साथ रवाना हो गई, जहां पहाड़ी पुलिस और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त रूप से गाड़ी को बरामद कर लिया लेकिन चोर बदमाश गाड़ी को फसल में छोड़कर भाग गए.