भरतपुर. सीकरी में व्यापारियों ने कोऑपरेटिव बैंक में सचिव की हत्या का विरोध किया है. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इलाके का बाजार पूर्णतया बंद रहा. वहीं मृतक के भाई ने मामले दो लोगों पर हत्या करने की आशंका जताई है.
दरअसल, मंगलवार देरशाम सीकरी कस्बा निवासी श्रीराम सैनी की हत्या कर दी गई थी. श्री राम कोऑपरेटिव बैंक में सचिव पद पर कार्यरत था. घटना उस वक्त हुई जब वह शाम को उसके खेत में बनी पिता की समाधि पर पूजा करने गया था. इस दौरान दो अज्ञात लोगों ने उस पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. गोली लगने से श्रीराम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस को शव के समीप अवैध कट्टा मिला है. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवीसहाय मीणा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है. साथ ही मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने जांच के लिए आवश्यक सेम्पल एकत्र किए हैं. शव के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपर्द कर दिया गया है. वहीं घटना को लेकर वृहस्पतिवार को व्यापारियों में खासा आक्रोश है. उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीकरी बाजार बंद रखी. मृतक के भाई ने दो लोगों पर हत्या की आशंका जताई है.